Khabarhaq

सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी

Advertisement

सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी
आगामी 15 फरवरी तक किसान स्मार्ट फोन से स्वयं या अटल सेवा केंद्र के माध्यम से करवा सकते हैं फसल का पंजीकरण, डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी

यूनुस अलवी

झज्जर, 10 फरवरी।

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला के किसानों की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल खुला हुआ है,अब पोर्टल पर फसल पंजीकृत करवाने से वंचित किसान आगामी 15 फरवरी तक हर हालत में अपनी फसलों का पंजीकरण करवाकर सरकार की किसान हितैषी नीतियों का लाभ उठाएं। उन्होंने किसानों से अपनी फसल का पोर्टल पर जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवाने का आह्वान किया है।
— फसल बिजाई नहीं हुई, तो भी कोई फसल नहीं का रजिस्ट्रेशन करवाएं
डी सी ने कहा कि बेमौसमी बरसात के चलते जिन खेतों में इस बार किसी कारणवश बिजाई नहीं हो पाई,ऐसे किसानों को भी ‘‘कोई फसल नही‘‘ का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंनेे बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जिला झज्जर में कुल 3 लाख 75 हजार एकड़ कृषि योग्य भूमि है। किसान अपनी भूमि का इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाए जिसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी 2023 है। इसके साथ ही पोर्टल पर किसान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, भावान्तर भरपाई योजना व मौसम की वजह से फसलों को होने वाले नुकसान के लिए भी इसी पोर्टल पर ई-क्षति का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
— फसल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द पूरा कराएं अधिकारी
दूसरी ओर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के तकनीकी अधिकारी डा ईश्वर सिंह जाखड़ ने बताया कि जिला झज्जर में पौने चार लाख एकड़ कृषि योग्य भूमि है,जिसमें लगभग सवा दो लाख एकड़ के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण हो चुका है,बाकी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए सरकार द्वारा इस पोर्टल को दोबारा खोल दिया गया है । सभी किसान स्वयं अपने स्मार्ट फोन से या अटल सेवा केन्द्र पर जाकर फसल का पंजीकरण करवा सकते हैं। यदि इसमें कोई समस्या आए तो संबंधित कृषि विकास अधिकारी से संपर्क करें।
#झज्जर #हरियाणा

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website