अपराध शाखा पुलिस ने प्रतिबंधित गांजा (प्रतिबंधित नशा ) बेचते हुए एक को किया काबू
: आरोपित के कब्जे से एक बाइक सहित बरामद किया पांच किलो 386 ग्राम गांजा
चित्र परिचय : पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपित।
Younus Alvi
Nuh
अपराध शाखा नूंह पुलिस टीम ने गांजा बेचने के आरोप में एक आरोपित को गांजे सहित गिरफ्तार किया है। आरोपित से एक बिना नंबर की बाइक भी बरामद की गई है।
पुलिस प्रवक्ता हरीआम ने बताया कि 27 मार्च सोमवार को अपराध शाखा नूंह पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक आरोपित पिनगवां के आजाद नगर में बाइक पर गांजा बेच रहा है। जिस पर गांव मरोडा थाना नगीना के रहने वाले इनामुल हसन को काबू कर लिया गया। आरोपित से एक बिना नंबर की बाइक और एक बैग बरामद किया गया। बैग के अंदर एक सफेद पालीथीन में से पांच किलो 386 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपित के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपित ने सहआरोपित के नाम का भी खुलाशा किया है। जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जिले में अवैध रूप से चल रहे नशे के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ है। लोगों से भी अपील है कि अगर कोई व्यक्ति नशा तस्करी के मामले में शामिल है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।
वरुण सिंगला, पुलिस अधीक्षक नूंह।
No Comment.