Khabarhaq

जजपा ने जिनको जमना पार भेजने के नाम पर वोट मांगी थी, उन्हीं के साथ मिलकर सरकार बना ली, उचाना के मतदाताओं को ये सबसे बड़ा दर्द है-, कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गो को 6 हजार पेंशन मिलेगी – दीपेंद्र हुड्डा

Advertisement

अपने मतदाता और कार्यकर्ता के साथ विश्वासघात करने वाले नेताओं का हिसाब चुकता करने का समय आ गया है – दीपेंद्र हुड्डा

• जजपा ने जिनको जमना पार भेजने के नाम पर वोट मांगी थी, उन्हीं के साथ मिलकर सरकार बना ली, उचाना के मतदाताओं को ये सबसे बड़ा दर्द है- दीपेंद्र हुड्डा
• जजपा ने तो बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपये महीने नहीं दी, लेकिन हमारी सरकार बनने पर बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपये महीने पेंशन जरुर देंगे- दीपेंद्र हुड्डा
• कांग्रेस सरकार बनने पर 2 लाख सरकारी पदों पर नौकरी और गृहणियों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देंगे – दीपेंद्र हुड्डा
• यूनिवर्सिटी में टीचर नहीं हैं, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं, स्टेडियम में कोच नहीं हैं, कॉलेजों में प्रिंसिपल नहीं- दीपेंद्र हुड्डा
• अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म कर रही है भाजपा सरकार – दीपेंद्र हुड्डा
• यदि कोई वर्ग बीजेपी और जेजेपी के चुनावी वायदों को याद दिलाने की कोशिश करता है तो उस पर लाठियां चलाती है सरकार – दीपेंद्र हुड्डा
• सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत गांव अलेवा में की बड़ी जनसभा

 

खबर हक 

जींद, 30 मार्च

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज उचाना हलके के गांव अलेवा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत आयोजित बड़ी जनसभा को संबोधित किया। यहां बड़ी संख्या में उत्साही भीड़ को देखकर गदगद सांसद दीपेंद्र ने कहा जजपा ने सबसे बड़ा धोखा प्रदेश के बुजुर्गों को दिया है। उसने तो बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपये महीने नहीं दी, लेकिन हमारी सरकार बनने पर बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपये महीने पेंशन जरुर देंगे। उन्होंने नौजवानों को 2 लाख सरकारी पदों पर नौकरी और गृहणियों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात भी कही। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमने जो यूनिवर्सिटी बनाई उसमें आज टीचर नहीं हैं, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं, स्टेडियम में कोच नहीं हैं, कॉलेजों में प्रिंसिपल नहीं हैं। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा जींद के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के कुल 222 पद स्वीकृत हैं लेकिन इनमें करीब आधे पद खाली पड़े हैं। इसी तरह जींद सामान्य अस्पताल में डॉक्टरों के 55 पदों में से आधे से भी ज्यादा पद खाली पड़े हैं। कई विभाग तो ऐसे हैं जिनमें एक भी डॉक्टर नहीं हैं। इसी तरह चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में कुल 23 विभाग हैं जिनमें सिर्फ 5 विभागों में ही नियमित प्रोफेसर हैं। 9 विभाग स्ववित्तपोषित आधार पर चलाये जा रहे हैं। जींद गवर्नमेंट कॉलेज, जींद गर्ल्स कॉलेज में प्रिंसिपल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अपने मतदाता और कार्यकर्ता के साथ विश्वासघात करने वाले नेताओं का हिसाब चुकता करने का समय आ गया है। जजपा ने जिस भाजपा को जमना पार भेजने के नाम पर वोट मांगे थे, चुनाव के बाद उन्हीं के साथ मिलकर सरकार बना ली, उचाना के मतदाताओं को ये सबसे बड़ा दर्द है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म कर रही है। आज यदि कोई वर्ग बीजेपी और जेजेपी के चुनावी वायदों को याद दिलाने की कोशिश करता है तो सरकार उस पर लाठियां बरसाती है।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 2019 में लोगों ने 75 पार के नारे की हवा निकाल दी थी लेकिन मतदाताओ के साथ हुए विश्वासघात से आज हरियाणा विकास की पटरी से उतर गया और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। प्रदेश में गठबंधन सरकार नैतिकता के आधार पर नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के आधार पर बनी है। आज प्रदेश में खुले तौर पर भ्रष्टाचार हो रहा है। ये बात विपक्ष नहीं खुद सत्ता दल के विधायक खुलकर कह रहे हैं। हरियाणा में एक के बाद एक घोटाला हुआ। शराब घोटाला, धान घोटाला, भर्ती घोटाला, ग्वाल पहाड़ी घोटाला, अडानी घोटाला हो रहा है। अडानी घोटाले की गूंज तो पूरे देश में सुनाई दे रही है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में लोग बदलाव चाहते हैं और कांग्रेस का गठबंधन जनता के साथ है। हम हरियाणा को दोबारा विकास की पटरी पर लेकर आयेंगे। इस दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सभी को रामनवमी की बधाई दी कहा कि भगवान् राम के आशीर्वाद से सभी लोगों के घरों में ढेरों खुशियां पहुंचे। दीपेंद्र हुड्डा ने आज नरवाना हलके के गांव धनौरी, गांव उझाना और उचाना हलके के गांव झील आदि गांवों का भी दौरा किया।

दीपेंद्र हुड्डा ने हाथ से हाथ जोड़ो के संकल्प बताते हुए कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो यानी हरियाणा के हर भाई को प्रेम की डोर से जोड़ो, किसान को एमएसपी गारंटी से जोड़ो, नौजवानों को रोजगार से जोड़ो। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम से और बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन से जोड़ो। गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व 2 कमरे के मकान से जोड़ो। हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली से जोड़ो। खिलाड़ियों को पदक लाओं पद पाओ नीति से जोड़ो, हर गृहणी को 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर से जोड़ो, ओबीसी वर्ग की आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख से जोड़ो, हाथ से हाथ जोड़ो यानी प्रदेश के हर गाँव शहर को पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय वाले विकास से जोड़ो।

गांव अलेवा में जनसभा का आयोजन वीरेंदर गोगड़िया ने किया। इस अवसर पर विधायक सुभाष गांगोली, प्रो. वीरेन्द्र, पूर्व विधायक परमिंदर ढुल, पूर्व विधायक बलराम कटवाल, वीरेंदर गोगड़िया, स्वामी रामवेश, प्रमोद सहवाग, धर्मेन्दर ढुल, बलजीत रेढू, सुरेश गोयत, प्रदीप गिल, सत्तू ढांढा, दिनेश डोला, जगमाल चहल, दिलबाग संडील, राकेश अलेवा, सुभाष बधान, रोहित दलाल, मंजीत लाठर, मोहित लाठर, विक्रम कुंडू, धर्मपाल कटारिया, राजेन्दर चहल, ओमप्रकाश ढांढा, अलेवा सरपंच विनोद कुमार, दलबीर रेढू, सतबीर पहलवान, पूर्व सरपंच रणधीर, प्रवीण सिहाग, सुभाष अहलावत, सोना ढाका समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

***

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website