कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों को एलटीसी देने के आदेश, डेढ़ माह बाद भी लागू नहीं
Younus Alvi
Nuh/Mewat
षिक्षा विभाग हरियाणा ने कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों को लीव ट्रेवल कन्षेषन (एलटीसी) देने के आदेश के डेढ़ माह बाद भी इसे लागू नहीं किया गया है। जिससे कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों में शिक्षा विभाग के प्रति काफी नाराजगी है। कर्मियों ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि एलटीसी योजना को तुरंत लागू किया जाये। जिससे वे इसका फायदा उठा सकें।
षिक्षा विभाग में कार्यत अनुबंधित कर्मियों ने बताया कि हरियाणा सरकार ने नियमित कर्मचारियों की दर्ज पर प्रदेष के सभी अनुबंधित कर्मियों को देष भ्रमण के लिए एलटीसी योजना षुरू की है। जिसके बाद उनमें खुषी की लहर दौड़ गई थी। लेकिन योजना को षुरू किये डेढ़ महीना से अधिक का का समय बीत गया है जिसे स्थानीय षिक्षा विभाग के अधिकारी लागू नहीं कर रहे हैं। अनुबंध कर्मियों का कहना है कि 14 फरवरी 2023 को मुख्य सचिव हरियाणा ने सभी विभागों को आदेश जारी किए हैं। जिसमें कहा गया है कि विभिन्न विभागों में लगे हुए अनुबंध कर्मियों को जिनको लगातार चार साल कॉन्ट्रैक्ट पर हो गए है उनको एल टी सी का फायदा दिया जाये। परन्तु शिक्षा विभाग ने इस पर अभी तक कोई अमल नहीं किया है। कर्मचारियों का कहना है कि इस योजना से वे अपने बच्चों के साथ देश भ्रमण कर सकते हैं। लेकिन इसका उन्हें कोई फायदा नहीं मिल रहा है।
अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव पारस शर्मा का कहना है कॉन्ट्रैक्ट कर्मी की मृत्यु पर मिलने वाले 3 लाख रुपये, कोरोना काल में असमय मौत के शिकार हुए कॉन्टेक्ट कर्मियों को 5 लाख रुपये दिए जाने बारे आदेश शिक्षा विभाग ने मुख्य सचिव के आदेश पर ही लागू किया था परंतु एल टी सी के मुख्य सचिव के पत्र को लागू नहीं किया जा रहा है। संघ की स्टेट प्रेसिडेंट मैना यादव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया है कि मुख्य सचिव के आदेश की शिक्षा विभाग भी पालन करे जबकि अन्य विभाग इसे लागू कर चुके है।
वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब तक शिक्षा निदेशालय की तरफ से कोई पत्र जारी नहीं होगा तब तक वे किसी कॉन्टैक्ट कर्मी की एल टी सी नहीं निकाल सकते हैं।
No Comment.