नूंह सिटी थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज, आरोपी फरार
यूनुस अल्वी
नूंह /मेवात
नूंह सिटी थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह के खिलाफ एक महिला से दुष्कर्म करने एवं उसे जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। फिलहाल आरोपी फरार है।
जानकारी के अनुसार नूंह थाना क्षेत्र की पीडि़त महिला एक प्राइवेट प्रभा ज्योति फाइनेंस कंपनी से ग्रुप बनवाकर उनको लोन दिनवाने का काम करती थी। पीडि़ता ने 30 महिलाओं का ग्रुप बनवाकर इस फाइनेंस कंपनी में इनके दो लाख रुपये जमा करवा दिए थे। इस फाइनेंस कंपनी में फ्राड़ हो गया और इसका कहीं भी अता पता नहीं लगा।
पीडि़ता ने अपने गु्रप की महिलाओं के साथ इस फाइनेंस कंपनी के मैनेजर जो कि पलवल का बताया जा रहा है के खिलाफ अगस्त 2022 में नूंह सिटी थाना में कानूनी कार्रवाही करने के लिए शिकायत दी। आरोप है कि इस शिकायत पर कोई कार्रवाही नहीं की गई। पीडि़ता का आरोप है कि इस शिकायत पर कार्रवाही करने के लिए नूंह सिटी थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने उससे 30 हजार रुपये एवं फिजिकल रिलेशन बनाने की मांग की। पीडि़ता का आरोप है कि इस सिटी थाना प्रभारी ने उस पर दबाब बनाकर उसके साथ रेप किया और उसकी वीडिय़ो भी बनाई। आरोप है कि इस वीडिय़ो का दबाब बनाकर आरेापित एसएचओ ने उसके साथ कई बार रेप किया। पीडि़ता ने इस सारी घटना के बारे में अपने पति को बताया। जिसके बाद परेशान पीडि़ता ने एसपी नूंह वरुण सिंगला को 23 मार्च को शिकायत देकर आरेापित सिटी थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाही करने की मांग की। एसपी ने मामले में संज्ञान लेेने के बाद सिटी एसएचओ नूंह के खिलाफ 29 मार्च की रात को महिला थाना नूंह में रेप करने एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर किया गया।
—————————————
पीडि़ता की शिकायत पर सिटी थाना नूंह प्रभारी बिजेेंद्र सिंह के खिलाफ दुष्कर्म करने एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्जकर लिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
मंजू, प्रभारी महिला थाना नूंह।
———————————————
No Comment.