अदानी को बचाने के लिए लोकतंत्र को भी कुचल रही है मोदी सरकार: ललित नागर
यूनुस अल्वी
नूंह/मेवात
कांग्रेस, लोकसभा की सदस्यता से राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ और अडाणी समूह से जुड़े मामले को लेकर शुक्रवार को नूंह जिला कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस नेता पूर्व विधायक, ललित नागर ने पत्रकार वार्ता कर भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला, उनके साथ पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद विशेष रूप से मौजूद थे। ललित नागर ने कहा कि कांग्रेस के नेता अडाणी समूह से जुड़ी वास्तविकता तथा “ललित मोदी और नीरव मोदी को मोदी सरकार द्वारा क्लीनचिट दिए जाने”जैसे विषयों को उजागर करेंगे।
पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा किअन्य विपक्षी दलों के साथ कांग्रेस भी अडानी मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग कर रही है लेकिन केंद्र सरकार इस मामले में ना तो सदन में चर्चा करवाने के पक्ष में था, ना जांच कराने के लिए और जब राहुल गांधी ने सदन में अदानी प्रधानमंत्री के संबंध पर सवाल पूछे तो भाजपा सरकार ने राजनैतिक द्वेष भाव से उनकी सदस्यता रद्द करवाने का काम किया जो गैर लोकतांत्रिक व असंवैधानिक है।
ललित नागर ने कहा कि ये ओबीसी का मामला नहीं है, ये नरेंद्र मोदी और अडाणी के रिश्ते का मामला है। 20 हजार करोड़ रुपए, जो अडाणी को पता नहीं कहां से मिले। उसके बारे में सवाल पूछा गया है, उसका जवाब चाहिए। भाजपा ध्यान को भटकाने की कोशिश करती है। कभी OBC की बात करेगी, कभी विदेश में दिए बयान की बात करेगी। जबकि असल में वो अदानी मामले को दबाना चाहती है।
ललित नागर ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें सदन में बोलने दीजिए, दो बार चिट्ठी लिखी, तीसरी बार खुद स्पीकर से मिले लेकिन बोलने नहीं दिया जाता और अंत में सदस्यता रद्द करवा दी जाती है, ये दर्शाता है कि भाजपा की मोदी सरकार अदानी को बचा रही है और सच्चाई छुपा रही है।
वहीं पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री परेशान हो गए हैं कि बात निकल जाएगी कि ये 20 हजार करोड़ रुपए किसके हैं। वो डर गए, घबरा गए। इसलिए वो मामले को दफनाना चाहते हैं लेकिन जनता के दिमाग में ये सवाल आ गया है कि अडाणी एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं। अब जनता के दिमाग में ये सवाल उठा है कि हिंदुस्तान का पीएम एक भ्रष्ट व्यक्ति को क्यों बचा रहा है। बीजेपी के लोगों ने कहा कि अडाणी पर आक्रमण देश पर आक्रमण है। इनके लिए देश अडाणी है और अडाणी देश है। जबकि कांग्रेस के लिए देश गरीब, मजदूर, किसान, युवा, छात्र, महिलाएं आदि हैं जिनके हकों की रक्षा के लिए कांग्रेस सत्ता से संघर्ष कर रही है।
इस दौरान इब्राहिम इंजीनियर, शरीफ अड़बर पीसीसी सदस्य, मकसूद शिकरावा, मुबीन तेड, साबिर खान जिला पार्षद, मुबारिक मलिक, नईम इकबाल फिरजपुर नमक, अरशद चैयरमैन टाई, आसिफ अली चंदैनी, अय्युब सहरावत, मंत्री आकेड़ा,नूर मौहम्मद ढेंकली, शमीम रहनिया, जहीर बड़वा, इमरान अडबर व यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई कार्यकर्ता सहित अन्य कांग्रेस जन मौजूद रहे।
No Comment.