गुमशुदा / बन्धक / शोषित व्यक्तियों/महिलाओं / बच्चों के सम्बन्ध लोगो के लिए नूंह पुलिस ने चलाया मुस्कान अभियान
वरुण सिँगला, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक नूँह के नेत्तृव मे जिला नूंह पुलिस द्वारा गुमशुदा/ बन्धक/ शोषित व्यक्तियों/महिलाओं/बच्चों को ढूँढकर परिजनों तक पहुँचाने और उनकी मुस्कान लौटाने हेतू 01 अप्रैल 2023 से चलाया विशेष अभियान
सामाज सेवी के रुप मे कार्य करते हुए पुलिस के साथ सहयोग करे-आमजन
Younus Alvi
Khabar Haq
पुलिस प्रवक्ता नूंह ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा श्री प्रशान्त कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार माननीय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा राज्य अपराध शाखा श्री ओ०पी० सिहँ के निर्देशन में हरियाणा पुलिस ने गुमशुदा/बन्धक/शोषित व्यक्तियों/महिलाओं/बच्चों को ढूंढकर परिजनों तक पहुँचाकर उनकी मुस्कान लौटाने के लिए 01 अप्रैल 2023 से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे पुलिस अधीक्षक,नूंह श्री वरुण सिंगला आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन में जिला नूंह पुलिस द्वारा भी गुमशुदा/बन्धक/शोषित व्यक्तियों/महिलाओं/बच्चों को ढूँढकर उनके परिजनों तक पहुँचाने और उनकी मुस्कान लौटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक नूंह ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना, पुलिस चौकी इन्चार्ज को निर्देश दिए है कि वह थानाधिकार क्षेत्रों में आमजन से बेहतर तालमेल बनाते हुए मानव तस्करी करने वालों, बाल गृहों, बाल मजदूरी करवाने वालों, महिलाओं से अनैतिक कार्य करवाने वालों व अन्य किसी भी प्रकार का शोषण करने वालों का पता लगाकर गुमशुदा / बन्धक / शोषित व्यक्तियों/महिलाओं / बच्चों का पता लगाएँ और सम्बन्धित परिजनों को लौटाने और सूचित करने हेतू गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर बाल भवन, शैल्टर होम से सम्पर्क कर सम्बन्धित माता-पिता (परिजनों) को उनकी मुस्कान लौटाने का हर सम्भव प्रयास करें जिससे पीड़ितों को पुर्नवास प्रदान कर उनकी मुस्कान लौटाई जा सके।
पुलिस अधीक्षक नूंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आप द्वारा सामाज सेवी के रुप मे काम करके पुलिस के साथ सहयोग करे। यदि गुमशुदा / बन्धक / शोषित व्यक्तियों/महिलाओं / बच्चों के सम्बन्ध मे किसी प्रकार की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को डायल 112 नम्बर पर दे ताकि उनके परिजनों की मुस्कान लौटाने में पुलिस को पूर्ण सहयोग करें
No Comment.