Khabarhaq

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई दिव्यांगजन कमेटी की बैठक दिव्यांगजनों की समस्याओं का समय पर किया जाए निवारण : अजय कुमार

Advertisement

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई दिव्यांगजन कमेटी की बैठक
दिव्यांगजनों की समस्याओं का समय पर किया जाए निवारण : अजय कुमार
ख़बर हक़
नूंह 3 अप्रैल :
उपायुक्त अजय कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सचिवालय के वीडियों काफ्रैंस हॉल में दिव्यांगजन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। डीसी ने कहा कि जिले के दिव्यांगजनो के यूडीआईडी कार्ड को परिवार पहचान पत्र में जोड़ा जाए ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकें। उन्होंने बताया कि जिले में 12288 यूडी आईडी कार्ड बनाने के लिए प्रार्थना पत्र प्राप्त किए जा चुके हैं, जिनमें से 6259 यूडी आईडी कार्ड बना दिए गए हैं। उन्होंने दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड की प्रगति जानी। उन्होंने दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त दिव्यांग जनों के आधार प्रमाणीकरण की समीक्षा की एवं अवशेष दिव्यांगों के आधार प्रमाणीकरण के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बैठक में पहुंचे विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को आदेश दिया कि दिव्यांग जनों की कोई भी समस्या हो उनका समय पर समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यकारी अभियंता से रिपोर्ट ली जाए कहां कहां रैंप बने हैं और कहां-कहां बनने हैं इसकी अगली बैठक में पूरी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने यह आदेश नोडल अधिकारी समाज कल्याण विभाग को दिया है। उन्होंने सिविल सर्जन को भी आदेश दिया कि कोई भी चिकित्सा प्रमाण पत्र या यूडी आईडी कार्ड में देरी ना हो लंबित मामले का जल्द ही निपटारा किया जाए। डीसी अजय कुमार ने सभी अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि दिव्यांगजन का कोई भी मामला हो उसका समय पर समाधान करना होगा। इस बैठक में समाज कल्याण विभाग से सहायक राजेंद्र, जिला रेडक्रॉस सचिव वाजिद अली, जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल, जिला अटॉर्नी प्रवीन यादव, उप सिविल सर्जन डॉ. राकेश चावला, डॉ. ऋतु निशा, शौकीन कोटला सदस्य आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन : 1 दिव्यांगजन कमेटी कि बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी अजय कुमार।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website