विभाग में अधिकारी हैं नहीं तो विकास को कैसे मिलेगी गति
-पंचायत विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के पद खाली
-102 ग्राम सचिव, 7 एसईपीओ, तीन बीडीपीओ के पद खाली
यूनुस अलवी
मेवात
पंचायत विभाग के अधिकारी गांव के विकास में एक धुरी की तरह कार्य करते हैं जब अधिकारी ही पर्याप्त नहीं होंगे तो विकास कैसे संभव हो सकता है। नूंह जिला में 443 गांव और 325 ग्राम पंचायत है। गांवों की योजना बनाने और प्रस्ताव लिखने और पंचायत का रिकॉर्ड की जिम्मेदारी ग्राम सचिवों पर होती है। ऐसे में अगर ग्राम सचिव ही नहीं होंगे तो भला विकास कार्यो को गति कैसे मिल सकती है।
नूंह जिला में ग्राम सचिव के 142 पद जिनमे ंसे केवल 40 ही कार्यत है। इसी तरह जिले में सात खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के पद स्वीकृत है। जिनमें से पांच ही कार्यरत हैं, उनमें से भी एक बीमार हैं, दो छुट्टी पर हैं तथा एक फरार चल रहा है। वहीं समाज शिक्षा एंव पंचायत अधिकारी (एसईपीओ)े के सात पद में से केवल एक ही कार्यत है जबकि 6 खाली हैं। पटवारी के सात में से चार कार्यत है। जिले में 14 सहायक अधिकारी के पद मंजूर है सभी खाली हैं। इतना ही नहीं जिले के सात खंडों और जिला विकास एवं पंचायत विभाग में चपरासी, लिपिक, कम्प्यूटर आपरेटर सहित अन्य सैकड़ों पद भी काफी समय से खाली पडे है।
सरपंच सद्दाम हुसैन, निजाम, आस मोहम्मद आदि का कहना है कि गांव के विकास कार्य योजना बनाने में ग्राम सचिव की अहम जिम्मेदारी होती है। पूरे जिले में केवल 40 ही ग्राम सचिव हैं। यानि एक ग्राम सचिव के पास 8 से 10 ग्राम पंचायतों का चार्ज सौंप रखा है। ऐसे में दस दिन में ही ग्राम सचिव एक गांव की कार्य योजना बना सकता है। पर्याप्त ग्राम सचिव न होने से पंचायतों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है। अगर कोई जल्द ही प्रस्ताव लिखवाना हो तो उन्हें ग्राम सचिव के पास ही जाना पड़ता है।
पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि ग्राम सचिव ही नहीं बल्कि जिले के अधिक्तर खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी, समाज षिक्षा एंव पंचायत अधिकारी (एसईपीओ)े पटवरी, सहायक अधिकारी आदि के पद खाली है। जिससे कारण उन्हें पंचायत कार्यो को कराने में बड़ी दिक्कतें आती हैं। पंचायत प्रतिनिधियों ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि मेवात के पंचायत विभाग में खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जाये।
जिले में बीडीपीओ, एसईपीओ, ग्राम सचिव सहित अन्य अधिकारियों के काफी संख्या मंे पद खाली है। खाली पदो ंके चलते काफी दिक्कतें आती हैं। खाली पदों को भरने के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी हुई है। हाल ही में नूंह जिला को दो बीडीपीओ मिले है। सरकारी और पंचायत कार्य प्रभावित न हों इसको लेकर खाली पदों पर अतिरिक्त चार्ज दिया हुआ है।
नवनीत कौर जिला विकास एवं
पंचायत अधिकारी
No Comment.