-जेबीटी पद पर कार्यत अतिथि अध्यापकों को 10 हजार रूपये अतिरिक्त देकर बीऐड पद पर प्रोमोट करने का सुझाव
-प्रदेश के शिक्षा मंत्री के विधानसभा में दिए बयान पर अतिथि अध्यापक संघ ने लिखा पत्र
-मेवात में कार्यत अतिथि अध्यापकों को 10 हजार रूपये अतिरिक्त देने के षिक्षा मंत्री के ब्यान को बताया झूंठा
फोटो-शिक्षा विभाग द्वारा अपना तबादला कराकर मेवात में ज्वाइन करने वाले अतिथि अध्यापकों को अतिरिक्त दस हजार रूपये देने बारे पत्र
यूनुस अलवी
मेवात
प्रदेष के षिक्षा मंत्री द्वारा हाल ही में विधानसभा में मेवात में कार्यत अतिथि अध्यापकों को अतिरिक्त दस हजार रूपये दिये जाने वाले ब्यान पर अतिथि अध्यापक संघ के अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। संघ के प्रदेश महासचिव ने पारस शर्मा ने कहा कहा कि पिछले 15 साल से नूंह जिला में कार्यत करीब 1300 अतिथि अध्यापकों को वेतन के अलावा एक पैसा भी नहीं दिया जाता है। षिक्षामंत्री इस बारे में सरासर झूठा प्रचार कर रहे हैं। अतिथि अध्यापक संघ ने षिक्षा मंत्री को पत्र भेजकर सुझाव दिया है कि प्रदेष भर में 4200 बीएड अध्यापक हैं जो जेबीटी पद पर कार्यत है। अगर सरकार अतिथि अध्यापकों को जेबीटी से बीऐड पद पर प्रोमोट करे और अतिरिक्त 10 हजार रूपये वेतन दे तो नूंह जिला में एक भी पद खाली नहीं रहेगा। अन्य जिलों से अतिथि अध्यापक अपने आप ही मेवात का रख कर लेगें।
पारस शर्मा ने षिक्षा मंत्री के ब्यान पर गहरा रोष व्यक्त किया है। उन्होने कहा नूंह जिला में करीब 1300 अतिथि अध्यापक पिछले 15 साल से कार्यत हैं उनको वेतन के अलावा कुछ नहीं दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि स्कूल षिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा 9 अगस्त को एक पत्र जारी किया है। जिसमें साफ लिखा है जो अतिथि अध्यापक अपना तबादला कराकर मेवात या मोरनी हिल जाना चहाते हैं उनको वेतन के अतिरिक्त दस हजार रूपये दिये जायेगें। जबकि पहले से कार्यत अतिथि अध्यापकों को वेतन के अलावा कुछ नहीं दिया जा रहा है।
उन्होने कहा यदि सरकार बीएड योग्यता वाले जेबीटी अतिथि अध्यापकों को बीएड पोस्ट पर अतिथि अध्यापकों के रूप में ही प्रोमोट कर दे और 10 हजार रुपये अतिरिक्त दे तो जिला नूंह में सारे पद भर जायेगें। उन्होने कहा प्रदेष भर में इस तरह के अतिथि अध्यापकों की संख्या लगभग करीब 4200 है। उन्होने यह भी कहा कि अध्यापको को मेवात कैडर में शामिल किया जाए ताकि कोई भी अध्यापक मेवात आने पर अपने जिले में ना जा सकें।
अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष फूल कुमार का कहना है कि सरकार की ओर से कई बार कहा गया कि मेवात में कार्यत नियमित अध्यापकों को उनके वेतन का 10 प्रतिशत अतिरिक्त वेतन दिया जा रहा है यह भी कोरा झूंठ है। हरियाणा सरकार ने इस तरह की अभी तक कोई अधिसूचना जारी नहीं की है। बल्कि सरकार ने उन नियमित अध्यापकों को अतिरिक्त दस हजार रूपये देने को कहा जिनका तबादला कर मेवात भेजा जायेगा।
No Comment.