परेशान लोगों के काम आना इंसान का अखलाकी फर्ज है-कारी इमरान
-जमीयत उलेमा ए हिंद की ओर से रोहिंग्याओं को कंबल व जरूरी सामान दिया
फोटो- रोहिंग्या लोगों की मदद करते जमीत के उलेमा
यूनुस अलवी
मेवात
कुछ दिन पहले नुंह में बसे रोहिंग्या लोगों की करीब 32 झुग्गियों में आग लग से सारा सामान जलकर राख हो गया। अब रोगिंग्या पीडितों की मदद के लिए लोग सामने आने लगे हैं। मंगलवार को जीमयत उलमा ए हिंद की ओर से पीडित रोहिंग्या लोगों को कंबल, कपडे आदि कर मदद की।
मोलाना साबिर मजहरी ने बताया कि जमीयत उलेमा ए हिंद की चार राज्यों हरियाणा, पंजाब, चंदीगढ और हिमाचल प्रदेष के महासचिव मोलाना याहया करीमी के आदेष पर मंगलवार को कारी इमरान शाही जामा मस्जिद सेक्टर 84 गुरूग्रामी की सरपरस्ती में रोहिंग्याओं को पीने के पानी के लिए ड्रम, कपडे, कंबल सहित काफी सामान दिया गया। जिससे वे सरदी के मौके पर अपनी जरूरतें पूरी कर सकें।
कारी इमरान ने कहा जरूरतमंद और परेशान लोगों की मदद करना इंसान का अखलाकि फरीजा है जमीयत उलेमा ए हिंद जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर हर समय तैयार रहती है। जमीयत उलमा की टीम ने ऐन वक्त पर और बाद में भी पीडित लोगों की मदद करने पर खास तौर से नूंह के डीसी षक्ति सिंह, एसडीएम और प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है। उनका कहना है कि परेशान लोगों की जिस तरीके से प्रशासन ने मदद की है वह मुबारकबाद के हकदार हैं। उन्होने बताया कि रोंिहग्या लोगों की तरफ से आकिब, रफीक, अतिक, अंसार ठेकेदार, सेफी कबाड़ा, कयुम ठेकेदार गुरुग्राम आदि ने दिल खोलकर मदद की है।
No Comment.