Khabarhaq

पुन्हाना अंत्योदय परिवार उत्थान मेले से दो दिन में 780 लोगो ने उठाया फायदा

Advertisement

पुन्हाना अंत्योदय परिवार उत्थान मेले से दो दिन में 780 लोगो ने उठाया फायदा
-1193 में से पहले दिन 348, दूसरे दिन 432 लोगों ने किया आवेदन
-18 विभागों की 53 योजनाओं का लाभ देने के मकसद से मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
-दो दिन चले मेले का मगलवार का हुआ समापन्न

फोटो कैप्शन- आईटीआई में आयोजित मेले का अवलोकन करती हुई एसडीएम मनीषा शर्मा।

यूनुस अलवी
ख़बरहक़, पुन्हाना/नूंह

पिनगवां स्थित आईटाआई परिसर में दो दिन चले अंत्योदय परिवार उत्थान मेला का मंगलवार को समापन्न हो गया। जिसमें 780 लोगों ने दो दिन में सरकार की योजनाओं का फायदा उठाया। एक लाख से कम आय वाले 1193 लोगों को पिनगवां खंड से चिन्हित कर सरकार के 18 विभागों की कुल 53 योजनाओं का सीधा फायदा पहुंचाने के मकसद से पात्र लोगों को मेले में बुलाया गया था। जिनमें से पहले दिन 348 और दूसरे दिन 432 लोगों ने हिस्सा लिया।
पुन्हाना की एसडीएम मनीषा षर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेष के गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की है, जिसका मुख्य उद्देश्य है कि हर परिवार की वार्षिक आय को एक साल में एक लाख 80 हजार रुपए तक पहुंचाना हैं। उन्होने बताया कि इस योजना में स्वरोजगार के लिए कृषि, मत्स्य, पशुपालन व डेयरी जैसे व्यापारिक, औद्योगिक क्षेत्रों में व्यवसाय के साथ-साथ स्किलिंग में निपुण करने के लिए कंप्यूटर, चालक, सिलाई कढाई आदि के प्रशिक्षण भी शामिल हैं। मेेले में 18 विभागों की 53 योजनाओं का गरीब लोगों का सीधा फायदा दिया जा रहा है। पिनगवां खंड के 80 फीसदी लोग पषुपालन और अन्य महिला विकास निगम, पिछडा वर्ग निगम और जिला बाल कल्याण विभाग करीब 20 फीसदी फायदा उठाने के आवेदन किये है।
उन्होने बताया कि करीब 15 दिन बाद फोलोप मेले का आयोजना किया जायेगा जिसमें पता लगाया जायेगा जिन लोगों ने आवेदन किया था, उनको लाभ मिला या नहीं।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website