Khabarhaq

11 हजार वोल्ट बिजली तारों से ग्रामीण परेषान, कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा

Advertisement

11 हजार वोल्ट बिजली तारों से ग्रामीण परेषान, कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा
-बिजली विभाग को बार-बार षिकायत करने पर नहीं हटा रहे तार

फोटो- गांव बादली में एक घर के उपर से गुजरता 11 हजार वोल्ट बिजली का तार

यूनुस अलवी
नूंह
भले ही सरकर और अधिकारी गांवों में लोगों की छतों के उपर से गुजरने वाले तारों को जल्द से जल्द हटाने की बात कह रहे हैं लेकिन पुन्हाना खंड के गांव बादली में इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा है। गांव बादली के कई परिवार 11 हजार वोल्ट और लटकती बिजली की तारों से खासे परेशान है। अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने का भी इन ग्रामीणों को कोई फायदा नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने छतों के उपर से गुजर रहे और नीचे लटक रहे तारों को तुरंत हटाने की जिला प्रषासन से मांग की है।


गांव बादली निवासी मुबारिक ने बताया कि 11000 के तार घरों और पशुओं के ऊपर से जाते हैं। यहां कीकर का पेड़ है उसमें करंट आता है। यह 11 हजार की लाइन गांव के एक व्यक्ति के घर के लिए जा रही हैं। अब्दुल वाहब ने बताया कि 11 हजार की लाइन उसके घरों के छत के ऊपर से जा रही है, ये तार छत को छूकर जा रहे हैं, डर की वजह से कोई भी आदमी व बच्चा अपने घरों की छत पर नहीं चढ़ता है।

अगर कोई चढ़ता है कभी भी जान-माल का खतरा रहता है। उनका कहना है कि 11 हजार की लाईन के तार छोटी लाइन के तारों को छूने से उनको जला देती है, जिससे गांव की अधिकतर बिजली गुल हो जाती है। गांव के तारीफ ने बताया कि घरों के ऊपर और लटकते तारों से गांव के लोग बेहद डरे हुये है क्योंकि इनसे कभी भी हादसा हो सकता है। खतरा की वजह से लोग अपने बच्चों को छतों पर चढ़ने तक नहीं देते है। तारों की समस्या के बारे में गांव के लोगों ने काफी बार बिजली निगम और एसडीएम से शिकायत की लेकिन अभी तक कोई समाधान नही हुआ है। ग्रामीणों ने उनकी समस्या का तुरंत समाधान कराने की मांग की है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website