11 हजार वोल्ट बिजली तारों से ग्रामीण परेषान, कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा
-बिजली विभाग को बार-बार षिकायत करने पर नहीं हटा रहे तार
फोटो- गांव बादली में एक घर के उपर से गुजरता 11 हजार वोल्ट बिजली का तार
यूनुस अलवी
नूंह
भले ही सरकर और अधिकारी गांवों में लोगों की छतों के उपर से गुजरने वाले तारों को जल्द से जल्द हटाने की बात कह रहे हैं लेकिन पुन्हाना खंड के गांव बादली में इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा है। गांव बादली के कई परिवार 11 हजार वोल्ट और लटकती बिजली की तारों से खासे परेशान है। अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने का भी इन ग्रामीणों को कोई फायदा नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने छतों के उपर से गुजर रहे और नीचे लटक रहे तारों को तुरंत हटाने की जिला प्रषासन से मांग की है।
गांव बादली निवासी मुबारिक ने बताया कि 11000 के तार घरों और पशुओं के ऊपर से जाते हैं। यहां कीकर का पेड़ है उसमें करंट आता है। यह 11 हजार की लाइन गांव के एक व्यक्ति के घर के लिए जा रही हैं। अब्दुल वाहब ने बताया कि 11 हजार की लाइन उसके घरों के छत के ऊपर से जा रही है, ये तार छत को छूकर जा रहे हैं, डर की वजह से कोई भी आदमी व बच्चा अपने घरों की छत पर नहीं चढ़ता है।
अगर कोई चढ़ता है कभी भी जान-माल का खतरा रहता है। उनका कहना है कि 11 हजार की लाईन के तार छोटी लाइन के तारों को छूने से उनको जला देती है, जिससे गांव की अधिकतर बिजली गुल हो जाती है। गांव के तारीफ ने बताया कि घरों के ऊपर और लटकते तारों से गांव के लोग बेहद डरे हुये है क्योंकि इनसे कभी भी हादसा हो सकता है। खतरा की वजह से लोग अपने बच्चों को छतों पर चढ़ने तक नहीं देते है। तारों की समस्या के बारे में गांव के लोगों ने काफी बार बिजली निगम और एसडीएम से शिकायत की लेकिन अभी तक कोई समाधान नही हुआ है। ग्रामीणों ने उनकी समस्या का तुरंत समाधान कराने की मांग की है।
No Comment.