Khabarhaq

शिकायतकर्ता के साथ सद व्यवहार कर उनकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करें -लोकेंद्र सिंह SP पलवल

Advertisement

*पुलिस अधीक्षक पलवल ने थाना सदर पलवल का किया औचक निरीक्षण*

 

*शिकायतकर्ता के साथ सद व्यवहार कर उनकी शिकायत पर अविलंब कार्रवाई करने एवं दर्ज अभियोगो में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के दिए निर्देश*

Younus Alvi

Palwal

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह IPS ने सोमवार को सदर पलवल थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएसपी सदर पलवल श्री सत्येंद्र सिंह व थाना प्रबंधक रामचंद्र सहित थाना का स्टाफ हाजिर रहा। पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा रिकॉर्ड रूम, माल खाना व थाने का निरीक्षण किया गया।

इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना सदर पलवल के पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों की एक बैठक ली जिसमें थाना का रिकॉर्ड दुरुस्त करने, सफाई व्यवस्था अच्छी रखने व अनुसंधानकर्ताओं को अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करके शिकायतकर्ता को न्याय दिलाने का काम करने के लिए निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अनुसंधानकर्ताओं से अभियोग में अनुसंधान की प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा की गई। शिकायतकर्ता की शिकायत पर अविलंब कार्यवाही करने के साथ-साथ लंबित अभियोगो का अति शीघ्र निपटारा कर पीड़ित को समय पर न्याय दिलाने बारे प्रभावी निर्देश दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि गस्त में नाकाबंदी के दौरान गहनता से जांच करें व अपना काम ईमानदारी से करें। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हंगामा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मादक पदार्थ रखने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें।अपने इलाके में रहने वाले आदतन अपराधियों पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने कहा कि अच्छे काम करने वालों को सम्मानित व लापरवाही करने वालों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

सभी अधिकारी को निर्देश दिए कि पुलिस कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए निरंतर प्रयास करें। लापरवाही बरतने वाले एवं भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने वाले अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

 

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website