Khabarhaq

नूंह: भाजपा छोड़कर दर्जनों ने थामा कांग्रेस का हाथ, आफताब अहमद को मिला समर्थन 

Advertisement

नूंह: भाजपा छोड़कर दर्जनों ने थामा कांग्रेस का हाथ, आफताब अहमद को मिला समर्थन

यूनुस अल्वी

नूंह/मेवात

नूंह विधानसभा के जयसिंहपुर गांव में शुक्रवार को भाजपा को जब जोरदार झटका लगा तब दर्जनों लोगों ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद की मौजूदगी में इन लोगों ने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया। पीसीसी सदस्य महताब अहमद व तावडू पूर्व विधायक शहीदा खान इस दौरान कांग्रेस नेता चौधरी आफताब अहमद के साथ मौजूद रहे।

 

इन लोगों ने भाजपा छोड़कर थामा कांग्रेस का दामन:

हाजी शब्बीर, साहुन ठेकेदार, सलीम, कल्लू, उसमान, अकबर, हाजी नसरू, शाहिद, इतवार शाह, जल्लू, नवाब, हइफा, इरशाद, खालिद, शफी, रोजदार, राजू, दीनू, हाफिज हारून व अन्य।

 

विधायक आफताब अहमद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोगों को भाजपा पार्टी और उनके नेताओं की असलियत समझ आ गई है। झूठ व नफरत की राजनीति को ठुकरा कर लोग मोहब्बत व भाइचारे की राजनीति को स्वीकार कर रहे हैं। हरियाणा सहित नूंह में लगातार सीएलपी नेता चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदय भान के नेतृत्व में लोग कांग्रेस पार्टी से जुड रहे हैं।

 

सीएलपी उप नेता आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा जजपा राज में हर वर्ग परेशान है। अन्नदाता किसान कभी खुद पिट रहा है तो कभी उसकी फसल पिट रही है, सरकार ऐसा लगता है उनसे किसान आंदोलन का बदला ले रही है। छोटी सरकार के प्रतिनिधि सरपंचों पर भी प्रदेश सरकार ने खूब लाठियां बरसाई थी। कर्मचारी सडकों पर सरकारी लाठियां खा रहे थे, छात्र बेरोजगारी से त्रस्त हैं आए दिन नौकरी के पर्चे लीक हो रहे हैं, घरेलू महिलाएं महंगाई से बेहाल हैं। कोई भी ऐसा वर्ग नहीं है जो सरकार की दुर्भाग्यपूर्ण नीतियों से त्रस्त नहीं हुआ हो। इसलिए लोग अब भाजपा जजपा सरकार को विदा करने का मन चुके हैं और आए दिन कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि जो लोग उनके नेतृत्व में विश्वास जताकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं उनका पूरा सम्मान उन्हें मिलेगा और वो एक परिवार की तरह उनके विकास व उत्थान के लिए कार्य करेंगे।

 

इस दौरान पीसीसी मेम्बर शरीफ अड़बर , आमिल चेयरमैन, सोहराब सरपंच, महमूदा सरपंच , साजिद सरपंच, हाजी साहबु , अहमद चेयरमैन, अय्यूब थानेदार, इस्तका, अब्बास, नूरुद्दीन, महफ़ूज, सलम्बा,अरशद चेयरमैन, शाहिद पतेरिया ,संजय सरपंच , नईम इकबाल, वहीद सलम्बा, जक्की सरपंच, आमीन नगंली, जुम्मा सालाहेड़ी, हाजी समसु, हाजी शहाबु, मास्टर हसीन, अल्ताफ़ डीके, आफाक एनएसयूआई, जावेद बीबीपुर, आसिफ चंदेनी, सकील रायपुरी, शमीम चंदेनी, शहीद बीबीपुर ,शहजाद अलालपुर व अन्य कांग्रेस जन मौजूद थे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website