मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने इंन्दाना स्थित चार भाई ईंट उद्योग पर मारी रेड’
-बिना लाईसेंस के चलाया जा रहा था ईंट भट्टा
-ईंट भट्टा संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी
फोटो-इंदाना गांव स्थित चार भाई ईंट भट्टा पर कार्रवाई करती सीएम फलाइंग और अन्य विभागों के अधिकारी
यूनुस अल्वी
नूंह
बुधवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाडी की टीम उप-निरीक्षक सतेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अन्य कई विभागों के साथ गुप्त सूचना पर नूंह जिला के गांव इन्दाना थाना बिछोर में बिना लाइसेंस के चलाये जा रहे ‘चार भाई ईंट उद्योग’ भट्टा पर छापामारी की। इस दौरान पाया कि भट्टा बिना किसी मंजूरी के चल रहा था। पुलिस र्ने ईंट भट्टा संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराने की बिछौर थाना पुलिस में शिकायत दे दी है। पुलिस मामला दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली कि इंदाना गांव स्थित एक ईंट भट्टा बिना परमिशन के चल रहा है। इसको लेकर उप-निरीक्षक सतेन्द्र कुमार के नेतृत्व में प्रदूषण विभाग से एसडीओ मनीष यादव, माइनिंग विभाग से निरीक्षक अनिल कुमार और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से निरीक्षक कश्मीरी लाल की मौजूदगी में एक टीम गठित की गई। टीम के निरीक्षण के दौरान ईंट भट्ठा पर केयर/टेकर तकरीज पुत्र अयूब खांन वासी नीमखेडा थाना पुन्हाना हाजिर मिला। जिससे भट्ठा संचालन के कागजात दिखाने को कहा गया। जिस पर उसने कोई कागजात पेश नहीं किये गये। जिसने बताया कि भट्ठा का मालिक चतरू खान पुत्र जुहरू खान निवासी रुपडाका जिला पलवल है। डीएसपी ने बताया कि मौके पर भट्ठा चालू हालत में मिला, जिस पर तकरीबन 9 लाख ईंट पकी हुई व तीन लाख कच्ची ईंट मिली। जब प्रदूषण विभाग के अधिकारी द्वारा रिकॉर्ड चेक किया गया तो पाया कि उक्त भट्ठा को पहले ही बिना प्रदूषण विभाग की अनुमति के चलाने पर सील किया जा चुका है। लेकिन इसके उपरांत भी यह भट्ठा चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिना परमिशन के चलाए जा रहे चार भाई ईंट भट्टे को सील किया गया है और भट्ठा मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षक अनिल कुमार माइनिंग विभाग ने बताया कि उक्त भट्टा मालिक ने इसकी कोई परमिशन नहीं ली हुई है। जिसे कार्यालय पहुंचकर नोटिस दिया जाएगा और विभागीय कार्रवाई की जाएगी। खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा भट्टा को चलाने का कोई लाइसेंस जारी नहीं किया गया है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से निरीक्षक कश्मीरी लाल ने बताया कि भट्ठा मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए एक लिखित शिकायत थाना बिछोर में दी है।
वहीं बिछौर थाना प्रभारी अजय वीर भडाना ने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से निरीक्षक कश्मीरी लाल की ओर से चार भाई ईट भट्टा मालिक के खिलाफ शिकायत दी है। मामला दर्ज किया जा रहा है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कि
या जायेगा।
No Comment.