मेवात के अलीजान ने पावरलिफ़्टिंग में 150 वजन उठाकर जीता गोल्ड मेडल
-अलीजान का नेशनल के लिए हुआ चयन
-पावरलिफ़्टिंग में अलीजान ने किया मेवात का नाम रौषन
– दिल्ली स्टेट में अली जान ने तीसरी बार जीता गोल्ड मेडल
फोटो-गोल्ड मेडल हांसिल करता अलीजान
यूनुस अलवी
मेंवात-हरियाणा
इंडियन पावर लिफ्ंिटग फेडरेषन (आईपीएफ) से सत्यापित दिल्ली स्टेट पावर लिफ्ंिटग की ओर से आयोजित की गई पावरलिफ़्टिंग में प्रतियोगिता में नूंह जिला के गांव ख्वाजलीकला निवासी अली जान ने गोल्ड मेडल हांसिल कर मेवात का नाम रौषन किया है। अली जान इसी प्रतियोगिता में अब पहले भी दो बार गोल्ड मेडल हांसिल कर चुका है। अलीजान की इस कामयाबी से मेवात में खुषी कर लहर है।
अलीजान के बडे भाई एंव गांव खवाजलीकला के सरपंच मुस्ताक खान ने बताया कि 19 दिसंबर को दिल्ली में दिल्ली स्टेट पावर लिफ्ंिटग की ओर से पावरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। अलीजान ने 83 किलो वनज की कैटेगरी में बेंच प्रेस 150 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडकल हासिल किया। गोल्ड मेडल हासिल कर अलीजान ने गांव और मेवात का नाम रौशन किया। इससे पहले भी अलीजान ने फ़रीदाबाद पलवल व जयपुर, दिल्ली में नैशनल पावरलिफ़्टिंग में गोल्ड मेडल जीत रखे है।
उन्होने बताया कि इस जीत के बाद अलीजान का 83 वजन कैटेगरी में बेंच प्रेस 150 किलो वजन में नेशनल के लिए चयन हुआ है जो झारखंड में 4/5 जनवरी को होने जा रहा है। उसके बाद अलीजान का अगला कदम इंटरनेशनल में गोल्ड जीतना है।
No Comment.