Khabarhaq

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का जमकर फायदा उठा रहे हे लोग- एसडीएम मनीषा शर्मा

Advertisement

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का जमकर फायदा उठा रहे हे लोग- एसडीएम मनीषा शर्मा

-पिनगवां आईटीआई में शुरू हुआ तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला  

 

यूनुस अलवी 

पिनगवां/मेवात

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों का आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाना के मकसद से सोमवार को खंड पिनगवां क्षेत्र के आईटीआई परिसर में तीन दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया। अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में 18 विभागों की 55 योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए इसका आयोजन किया गया। तीन दिन तक चलने वाले मेले में 1400 लाभार्थियों को बुलाया गया। पहले दिन करीब 450 लोगों को बुलाया गया।

एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा ने बताया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि जिन परिवारों की वार्षिक आमदनी 01 लाख 80 हजार रुपए से कम है, उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत कर उनकी वार्षिक आय में वृद्धि की जाए।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने एक ही छत के नीचे 18 विभागों की हेल्प डेस्क लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने के साथ-साथ पात्र परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले में योजना का लाभ लेने के लिए लाभपात्र अपना दस्तावेज जमा कराकर लाभ उठा रहे हैं। दस्तावेजों की जांच के उपरांत बैंक द्वारा ऋण प्रदान किया जाएगा, जिसके माध्यम से पात्र व्यक्ति अपना व्यवसाय शुरू कर आर्थिक रूप से मजबूत बन सकेंगे।

उन्होने बताया कि अंत्योदय मेले में हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, रेडक्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा कौशल विकास मिशन, रोजगार विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, हरियाणा ग्रामीण आजीविका विकास निगम, उद्यान विभाग, हरियाणा पिछडे वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण विभाग, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड के अधिकारियों ने स्टॉलों पर मौजूद रहकर मेले में योजनाओं का लाभ उठाने आए पात्र परिवारों को अपने-अपने विभाग तथा बैंक द्वारा प्रदान की जारी योजनाओं, अनुदान व ऋण की सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान की।

जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज खान ने बताया कि नूंह जिला में खंड स्तर पर यह चौथा मेला लग रहा है। अब तक तीन चरणों में तकरीबन 19800 लोगों ने मेले में भाग लिया है। जिनमें से 9300 लोगों ने किसी ने किसी काम की मांग रखी है। सबसे ज्यादा पशुपालन की तरफ लोगों का रुझान रहा हैं। उनका कहना है कि बैंक से लोन लेने के लिए 2468 लोगों की लोन मंजूर की जा चुकी है जबकि 1109 लोगों के खाते में राशि डाल दी गई है। उनका कहना है कि 127 लोगों को स्किल ट्रेनिंग का फायदा उठाया है। 64 को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी दी गई है और 24 का मानदेय शुरू किया गया है।

 

फोटो कैप्शन रू एसडीएम मनीषा शर्मा पिनगवां आईटीआई में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में स्टालो का अवलोकन करती हुई।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website