साइंस के विद्यार्थियों को कृषि अधिकारियों ने दी ट्रेनिंग
फोटो पुनहाना के सरकारी स्कूल में साइंस के विद्यार्थियों को कृषि अधिकारी ट्रेनिंग देते हुए।
खबर हक़
पुनहाना
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुनहाना में कृषि विभाग भूमिपरिक्षण प्रयोगशाला फिरोजपुर झिरका से आये ट्रेनर द्वारा 12वीं कला के (साईस संकाय) छात्रों की भूमिपरिक्षण का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें छात्रों को भूमि परिहाण किट व उसके प्रयोग के बारे में जानकारी दी। कृषि अधिकारियों की ट्रेनिग से छात्र काफी खुश नजर आए। छात्रों का कहना है थ्योरी के साथ जब प्रेक्तिक्ली तौर पर जा सिखाया जाता है तो उससे काफी फायदा होता है। आज उनको जो सिखाया गया बेहतर लगा है।
स्कूल के प्रधानाचार्य अब्दुल नाफे ने छात्रों को संबोधित करते हुये भूमि परिक्षण के बारें में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर शब्वमा, चन्द्रमान खान, चतर सिंह, अब्बास प्रवक्ता वे चंदर भाव यादव व महेश रावत उपस्थित रहे।
No Comment.