उपमंडल फिरोजपुर -झिरका में 22 व 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का होगा आयोजन : एसडीएम रणबीर सिंह
ख़बरहक़
नूंह 21 दिसबर :
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिले के सभी खंडों में अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
उपमंडल फिरोजपुर -झिरका में 22 व 23 दिसंबर को एसडीएम कार्यालय फिरोजपुर – झिरका परिसर में दो दिवसीय अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जाएगा। इस मेले की तैयारी को लेकर एसडीएम रणबीर सिंह ने अधिकारियों की आज बैठक ली। एसडीएम ने बताया कि फिरोजपुर झिरका खण्ड व नगर पालिका क्षेत्र के 1277 चिह्नित परिवार को इस मेले में बुलाया गया है। उन्होंने बताया मेले में योग्य लाभार्थियों को अलग-अलग समयानुसार मेले में बुलाया जाएगा। मेले का समय सुबह 10 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक रहेगा।
एसडीएम रणबीर सिंह ने बताया कि इस मेले में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी परिवारों को संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मेले के माध्यम से गरीब परिवारों को उनकी रूचि के अनुसार योजना के साथ जोडक़र उनकी आय बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि जिला में कोई भी परिवार गरीब न रहे और गरीब से गरीब परिवार का जीवन स्तर बेहतर बन सके और लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने संबंधी पूरा विवरण देने व उन्हें जल्द से जल्द योजना संबधी ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान करने के लिए इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 17 विभागो की और से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब परिवार के लोगों को उनकी आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही, विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
फोटो कैप्शन : उपमंडल अधिकारी ना. रणबीर सिंह
Author: Khabarhaq
Post Views: 221
No Comment.