कोरोना के सभी वैरिएंट से निपटने में मजबूत इम्युनिटी आवश्यक-: उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह
– उपायुक्त ने कहा, इम्युनिटी बरकरार रखने के लिए तय समय सीमा में लगवाए वैक्सीन की दूसरी डोज
ख़बरहक़
नूंह, 21 दिसंबर :
उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि देश में कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट के कुछ चुनींदा मामले आने के बाद विशेषज्ञों द्वारा इसे आशांकित तीसरी लहर से जोड़कर देखा जा रहा है। नए वैरिएंट की दस्तक के साथ ही जिला प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश देने के साथ ही वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाने की अपील भी की।
वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए अधिकारी व शिक्षक बने मोटिवेटर
उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि ऐसा देखने में आ रहा है कि जिला में कुछ नागरिक पहली डोज़ लगवाने के बाद दूसरी डोज़ के लिए ज्यादा उत्साहित या इच्छुक नहीं है। वैक्सीन की एक डोज लेकर संक्रमण से सुरक्षित होने की सोच हमारी बड़ी भूल साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना से जारी जंग को मजबूत इम्युनिटी से ही जीता जा सकता है। जिसमे वैक्सीन सबसे मजबूत हथियार है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की पहली डोज़ को लेकर लोगों में जारी झिझक अब भी सबसे बड़ा खतरा बनी हुई है। जिला के अधिकारी व शिक्षक इस कार्य के लिए समाज में मोटिवेटर का काम कर सकते हैं।
Author: Khabarhaq
Post Views: 216
No Comment.