कैंसर से पीड़ित मुन्ना ड्राइवर को ऑल ड्राइवर कल्याण संघ द्वारा ₹51000 हजार की कि गई मदत
यूनुस अलवी
मेवात
ऑलड्राइवर कल्याण संघ भारत के उपाध्यक्ष नूर मोहम्मद की अध्यक्षता में कैंसर से पीड़ित मुन्ना ड्राइवर ग्राम विलग की ऑल ड्राइवर कल्याण संघ द्वारा ₹51000 हजार की किगई मदत इसमें कमेटी के मेंबरों ने जी तोड़ मेहनत की सभी भारतीय ड्राइवरों ने अपने ड्राइवर भाई के साथ खड़े होने का काम किया राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र प्रसाद जी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सरताज ने भरतपुर कमेटी को आदेश दिया कि ज्यादा से ज्यादा ड्राइवरों को जोड़ा जाए! और उनको जागरूक किया जाए!!ताकि हैंडीकैप ड्राइवर उनकी विधवा बीवी यतीम बच्चों की शादी में पढ़ाई लिखाई में बीमारी परेशानी में ऑल ड्राइवर कल्याण संघ सदैव अपने ड्राइवर भाई के साथ खड़ा रहेगा जिला अध्यक्ष जुबेर खान का कहना है कि जो ड्राइवर ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत के साथ जुड़ता है वह ड्राइवर रोड पर शोषण का शिकार बहुत कम होता है क्योंकि उसको अपनी यूनिटी पर गौरव होता है संगठन से जुड़े ड्राइवर ट्रैफिक रूल फॉलो करने लगे हैं इससे दुर्घटनाओं में भी राहत मिली है भारतीय ड्राइवर हमेशा से अपने देश के लिए खड़ा रहा है और खड़ा रहेगा
दोस्तों जैसा कि आप वीडियो में देख रहे हैं ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत की टीम विधानसभा कामा के गांव बिलग पहुंची यहां पर मुन्ना ड्राइवर कैंसर से पीड़ित को ₹51000 हजार की राशि का योगदान हुआ और परिवार के लिए खाने-पीने का राशन अपने साथ में लाएं परिवार सहित पूरे गांव के लोगों ने ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत का शुक्रिया अदा किया और दुआओं से नवाजा मिले ड्राइवर को सम्मान यही लक्ष्य हमारा है
मिले ड्राइवर को ड्राइवर आयोग यही सरकार से निवेदन है मिले ड्राइवर को भी एक सम्मान दिवस य हिंदुस्तान के ड्राइवरों की तमन्ना है मौजूद रहे भरतपुर कमेटी के छोटे-बड़े कार्यकर्ता जैसे उपाध्यक्ष नूर मोहम्मद ब्लॉक प्रधान मुबारिक बुर्जा सचिव इरशाद शोमका ग्राम प्रधान युसूफ मूसेपुर ब्लॉक प्रधान मक़सूद खंडियाबास वह बिलग् गांव के एडवोकेट जुनैद खान वै रत्ती ठेकेदार फारूक ओर अन्य मौजूदा लोग जय हिंद जय भारत जय हो चालक इंडिया
No Comment.