*हैदराबाद में हुआ श्रद्धा वाल्कर जैसा हत्याकांड, पत्थर काटने वाली मशीन से किए शव के टुकड़े, गिरफ्तार*
यूनुस अलवी
दिल्ली के हुए श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड जैसी ही एक घटना हैदराबाद में सामने आई है। पुलिस ने बुधवार को एक महिला की हत्या के आरोप में उसके लिव इन पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान बी चंद्रमोहन (48) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि चंद्रमोहन ने अनुराधा रेड्डी (55) की चाकू मारकर हत्या कर दी थी और बाद में शव को कई टुकड़ों में काट कर ठिकाने लगाने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार, 17 मई को अनुराधा का कटा सिर कचरे के ढेर में मिला। डीसीपी साउथ ईस्ट जोन सीएच रूपेश ने मीडिया को बताया कि 17 मई को हमें जीएचएमसी (GHMC) के एक कर्मचारी से शिकायत मिली। उसने बताया कि अफजल नगर कम्युनिटी हॉल के सामने मुसी नदी के पास थीगालगुडा (Theegalguda) रोड के बगल में एक कचरा डंप करने की जगह पर उसे एक अज्ञात महिला का सिर काले कपड़े में लिपटा मिला। उन्होंने बताया कि हमने (पुलिस) मामले की जांच के लिए आठ टीमों का गठन किया था। एक सप्ताह तक मामले का विश्लेषण करने के बाद हमें एक आरोपी मिला। आरोपी से पूछताछ के बाद मृतक की पहचान 55 वर्षीय वाई अनुराधा रेड्डी के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि अनुराधा चंद्रमोहन के घर के ग्राउंड फ्लोर पर रहती थी। चंद्रमोहन का उससे संबंध था। आरोपी ने 2018 से अनुराधा से करीब सात लाख रुपये की मोटी रकम उधार ली थी। वह अपने पैसे मांग रही थी। अनुराधा द्वारा बार-बार अनुरोध करने के बावजूद आरोपी ने पैसे वापस नहीं किए। मृतका आरोपी पर पैसों के लिए दबाव बना रही थी। इससे नाराज चंद्रमोहन ने 12 मई को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।
No Comment.