पैमारोड वाले नाले की सफाई ने होने से हैं परेशान
फोटो नाले की सफाई ने होने से गलियों में भरा गंदा पानी
यूनुस अलवी मेवात
पुन्हाना शहर के वार्ड नंबर दो पेमा रोड के रहने वाले कॉलोनी वासी गंदे नालों की सफाई न होने से बेहद परेशान है। गलियों में घर गंदे पानी से जहां बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है वही लोगो को मजबूर होकर गंदे पानी से निकलना पड़ रहा है।
वार्ड निवासी मोहम्मद रईस पुत्र दाउद ने बताया की उनकी कॉलोनी में पैमारोड पर एक नाला दोनो तरफ जा रहा है जिसकी सफाई नहीं होने की वजह से घरों में पानी भर रहा है। कई बार मौखिक और लिखित तौर पर इसकी शिकायत सीएम विंडो, एसडीएम और नगर पालिका अधिकारियों की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नाले के पानी की निकासी नहीं होने की वजह से गन्दगी फैल रही है। उनका कहना है की गलियों में भरे गंदे पानी से राहगीरों और कॉलोनी वासियों के कपड़े खराब हो जाते है। सभी कॉलोनी वासियों ने गंदे पानी नाले की सफाई कराने की मांग की है।
No Comment.