सीएसआर फंड से उदाका सरकारी स्कूल में लगी 22 पंखे
पंखे लगने से छात्र छात्राओं में खुशी की लेकर
फोटो स्कूल के कमरों में बिजली के पंखे लगने के बाद खुशी का इजहार करती छात्राएं
यूनुस अलवी
पिछले कई दिनों से गर्मी से लोग बेहाल है। ऐसे में एक कंपनी ने सीएसआर फंड से उदाका गांव के सरकारी स्कूल में 22 बिजली के पंखे लगाने से स्कूल के छात्र छात्राओं में खुशी की लहर है। वही बच्चों ने कंपनी और स्कूल प्रशासन का धन्यवाद किया है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उदाका के प्रिंसिपल शिव कुमार गौड़ ने बताया की एल एंड टी कंपनी द्वारा सी एस आर प्रोग्राम के तहत
उनके स्कूल को 22 बिजली के पंखे और एक पोडियम मुफ्त
उपलब्ध कराए हैं। इससे गर्मी के मौसम में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चो में खुशी की लेकर है। उन्होंने बताया की स्कूल में लगभग 1000 विधार्थी पढ़तें हैं एवं स्कूल में 10 क्लास रूम। है जिनमें पंखे लगने से विधार्थियों को गर्मी से राहत मिलेगी व शिक्षण में सुगमता होगी। शिव कुमार गौड़ ने इस नेक कार्य के लिए एल एंड टी कंपनी के अधिकारियों का बहुत बहुत आभार प्रकट किया।
वहीं स्कूल के विद्यार्थी इरफ़ान, जहुल, भारत, मुस्कान, सहीना आदि ने पंखे लगने पर अत्यधिक खुशी व्यक्त की और बताया की इनसे उनको गर्मी से राहत मिलेगी। इस मौके पर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में
विनोद कुमार सिंह, बृज मोहन पाटनी, एस ए खान, एल एंड टी कंपनी के प्रोजेक्ट डाएरेक्टर चिंतन पारिख, स्कूल के अध्यापक रमेश कुमार, दीपक, राजेश कुमार, उमेद सिंह व अजय कुमार आदि उपस्थित रहें।
No Comment.