Khabarhaq

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों उमड़ी भीड़ -दो दिन में 558 लोगों ने उठाया फायदा

Advertisement

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों उमड़ी भीड़

-दो दिन में 558 लोगों ने उठाया फायदा

 

पुन्हाना एसडीएम कार्यालस में लगा चार दिवसीय अन्त्योदय मेला  

 

पहली बार लाभार्थियों को मेला तक बसों से लाया गया

 

✍️ यूनुस अलवी मेवात 

 

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों का आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाना के मकसद से मंगलवार से पुन्हाना एसडीएम कार्यालय परिसर में चार दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन एसडीएम मनीषा शर्मा ने किया। चार दिन तक चलने वाले मेले में कुल 2126 लोगों को बुलाया गया है। मंगलवार को 560 और बुधवार को 522 लोगों को मेले में बुलाया गया। दो दिन में कुल 558 लोगों ने विभिन्न योजनाओं का फायदा उठाया। कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे इसको लेकर प्रशासन ने पहली बार 30 अधिक लाभार्थी वाले गावों के लिए तीन बसें लगाई गई। अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में 18 विभागों की 55 योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए इसका आयोजन किया गया।

एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा ने बताया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि जिन परिवारों की वार्षिक आमदनी 01 लाख 80 हजार रुपए से कम है, उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत कर उनकी वार्षिक आय में वृद्धि की जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने एक ही छत के नीचे 18 विभागों की हेल्प डेस्क लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने के साथ-साथ पात्र परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले में योजना का लाभ लेने के लिए लाभपात्र अपना दस्तावेज जमा कराकर लाभ उठा रहे हैं। दस्तावेजों की जांच के उपरांत बैंक द्वारा ऋण प्रदान किया जाएगा, जिसके माध्यम से पात्र व्यक्ति अपना व्यवसाय शुरू कर आर्थिक रूप से मजबूत बन सकेंगे।

उन्होने बताया कि अंत्योदय मेले में हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, रेडक्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा कौशल विकास मिशन, रोजगार विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, हरियाणा ग्रामीण आजीविका विकास निगम, उद्यान विभाग, हरियाणा पिछडे वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण विभाग, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड के अधिकारियों ने स्टॉलों पर मौजूद रहकर मेले में योजनाओं का लाभ उठाने आए पात्र परिवारों को अपने-अपने विभाग तथा बैंक द्वारा प्रदान की जारी योजनाओं, अनुदान व ऋण की सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान की।

उन्होने बताया कि पुन्हाना क्षे़त्र करीब 10-15 किलोमीटर में फैला हुआ है। बहुत से गरीब आदमी वाहनों की सुविधा ने मिलने के कारण मेले से वंचित रहे जाते थे। लेकिन इस बार उन्होने सिंगार, नई, बिछौर, लहरवाडी, जमालगढ़, सिरौली, गुलालता, लुहिंगाकला, बीसरू सहित करीब 20 उन बडे गावों में बसों की सुविधा की है जिनमें 30 से अधिक लाभार्थी हैं। एसडीएम का कहना है कि 23 मई से 26 मई तक मेला चलेगा। उनका कहना है कि जो लोग पहले मेल से वंचित रह गए हैं वे भी हिस्सा ले सकते हैं।

 

✍️यूनुस अलवी पत्रकार मेवात

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website