Khabarhaq

जिला सचिवालय में लगी नौनिहालों की पाठशाला, 134-A के तहत दाखिला देने की की गई मांग कैलाश चंद एड्वोकेट ने सहायता के लिये बढ़ाया हाथ,

Advertisement

जिला सचिवालय में लगी नौनिहालों की पाठशाला, 134-A के तहत दाखिला देने की की गई मांग कैलाश चंद एड्वोकेट ने सहायता के लिये बढ़ाया हाथ,
जिला शिक्षा अधिकारी ने हाथ जोड़कर कर निजी स्कूल संचालकों से दाखिला देने की अपील…
Khabarhaq,  Rewari
बुधवार को कैलाश चंद एड्वोकेट की अगुवाई में जिला रेवाड़ी के गरीब अभिभावक अपने बच्चो को लेकर जिला सचिवालय रेवाड़ी में उपायुक्त रेवाड़ी के सामने दाखिलों की फरियाद लेकर पहुचे
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 134-A के तहत उन गरीब परिवार के बच्चों को निजी स्कूलों में परीक्षा देने के बाद स्कूल अलॉट किए गए थे लेकिन अब निजी स्कूल संचालक अपनी एकता दिखाते हुए उन्हें दाखिला नहीं दे रहे हैं। दाखिला न देने के बाद अब गरीब परिवारों के बच्चे आज जिला सचिवालय पहुंचे जहां उन्होंने जिला सचिवालय को ही अपनी पाठशाला बना दिया। जिला सचिवालय में जब नौनिहालों ने अपनी पाठशाला के दौरान दो दूनी चार, दो तिया 6 की गूंज से सचिवालय को गुंजा दिया तो आनन-फानन में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार पहुंचे और बच्चों व उनके अभिभावकों को अपनी परिभाषा में समझाते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनके भविष्य के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं कर सकता यदि वह खिलवाड़ करता है तो वह शिक्षक ही नहीं है। अभिभावकों ने कहा कि आज हम पिछले 4 दिनों से निजी स्कूलों व शिक्षा विभाग कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी फरियाद तो सुनने वाला कोई भी नहीं है बस गरीब का मजाक उड़ाया जा रहा है। उन्हें उनका अधिकार चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों का भविष्य अब खतरे में है क्योंकि स्कूल अलॉट होने के बावजूद भी निजी स्कूल उन्हें दाखिला नहीं दे रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि 24 दिसंबर तक का समय दिया गया है यदि इसके बाद भी स्कूलों में दाखिला नहीं किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कैलाश चंद एड्वोकेट ने कहा कि किसी भी बच्चे को दाखिलों से वंचित नही होने देंगे आज हम अधिकारियो के समक्ष आये हैं जरूरत पड़ी तो न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे ओर गरीब आमजन के लिये संघर्ष करते रहेंगे, …..कैलाश चंद एड्वोकेट 9817081972
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website