Khabarhaq

रैनसमवेयर एक प्रकार का हानिकारक सॉफ्टवेयर है, इससे खुद बचें-पुलिस कप्तान नूंह

Advertisement

रैनसमवेयर एक प्रकार का हानिकारक सॉफ्टवेयर है, इससे खुद बचें-पुलिस कप्तान नूंह

*साइबर अपराधों के बारे में जागरूकता एवं बचाव हेतु नूंह पुलिस ने रैनसमवेयर हमला बारे जारी की एडवाइजरी*

*जागरूकता अपना कर साइबर ठगी से बचें- श्री वरुण सिंगला, पुलिस अधीक्षक नूंह*

Khabar haq
Nuh/Mewat

पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला द्वारा साइबर ठगी अपराधों के बारे में जागरूकता व उससे बचाव की एक पहल की शुरू की हुई है जिसके अंतर्गत साइबर ठगी के बारे में जागरूकता व उससे बचाव हेतु जिला नूंह पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता एडवाइजरी लगातार जारी है ।

*साइबर जागरूकता रैनसमवेयर हमला*(खुद बचें साईबर अपराधों से)*

पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला ने साइबर अपराध से जुड़े *रैनसमवेयर* के बारे में जागरूक करते बतलाया कि रैनसमवेयर एक प्रकार का हानिकारक सॉफ्टवेयर है, जिसको चलाने पर कंप्यूटर या डिवाइस की कार्यशैली बाधित हो जाती है एवं उसके पश्चात स्क्रीन पर एक मैसेज प्रकट होने लगता है, जिसके माध्यम से संबंधित कंप्यूटर या डिवाइस की कार्यशैली को वापस शुरू कराने हेतु पैसों का भुगतान करने के लिए कहा जाता है । अन्य शब्दों में यह एक प्रकार की ऑनलाइन फिरौती है । रैनसमवेयर मुख्यतः फिशिंग ईमेल या अनजाने में किसी संक्रमित वेबसाइट के इस्तेमाल से फैलता है।

*बचाव के लिए सुझाव*

1. किसी भी अज्ञात स्रोत से प्राप्त ईमेल जिसमें संदिग्ध फाइल या लिंक हो, को ना खोलें।
2. अपने कंप्यूटर में हमेशा एंटीवायरस को अपडेट रखें एवं सुनिश्चित करें कि विंडोज फायरवॉल चालू हो वह ठीक से कॉन्फिगर किया गया हो ।
3. अपने अति महत्वपूर्ण दस्तावेजों का नियमित अंतराल पर किसी अन्य स्थान पर बैकअप बनाते रहें ।
4. अपने ईमेल अकाउंट में उचित स्पैम फिल्टर को सक्रिय रखें ।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website