-थाना में आने से संकोच करने वाले पीड़ितों की मित्र कक्ष में होगी सुनवाई
-पीड़ितों की हर तरह की समस्या सुनने मौजूद रहेगे पुरुष और महिला अधिकारी
– नूंह ज़िला के सभी थानों में बनाये जाएगी 12 मित्र कक्ष
-तावडू, नगीना और पुन्हाना में मित्र कक्ष बनकर हो चुके है तैयार
-बुधवार की एसपी वरुण सिंगला ने तावडू मित्र कक्ष का उदघाटन किया।
यूनुस अलवी
मेवात- हरियाणा
जो पीड़ित थाना परिसर में जाने से संकोच करते है ऐसे पीड़ितों के लिए पुलिस विभाग ने थाना परिसर में ही कुछ हटकर मित्र कक्षओं का निर्माण कराया है। जहाँ पर पीड़ित निसंकोच आकर पुलिस अधिकारियों को अपनी समस्या बता सकते है।
-पीड़ितों की हर तरह की समस्या सुनने के लिए पुरुष और महिला अधिकारी हर समय मौजूद रहेंगे। नूंह ज़िला के सभी थानों में करीब 12 मित्र कक्ष बनाये जाने है। फिलहाल तावडू, नगीना और पुन्हाना थानों में ये मित्र कक्ष बनकर तैयार हो चुके है। बुधवार को नूंह एसपी वरुण सिंगला ने तावडू सदर थाने में मित्र कक्ष का उदघाटन किया।
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि प्रदेश के थाना परिसरों में मित्र कक्ष की शुरुआत हो चुकी है।नूंह जिले में भी 3 मित्र कक्ष भवन शुरू होने जा रहे हैं। मित्र कक्ष भवन में एक ही छत के नीचे शिकायत और समस्याओं से संबंधित ड्यूटी अफसर लगाए जाएंगे। मित्र कक्ष में हर समय ड्यूटी अफसर सहित साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी व महिला हेल्प प्रभारी मौजूद होंगे फरियादियों को अब थाना परिसर में अलग-अलग जगह पर प्रवेश नहीं करना होगा। यदि किसी को थाना परिसर में पुलिस अधिकारी से मिलना है तो मित्र कक्ष में ही उससे मुलाकात करनी होगी। उन्होंने बताया कि पुन्हाना और नगीना सदर थाने में भी यह मित्र कक्ष बनकर तैयार है। फिलहाल तावडू सदर थाने सहित जिले के तीन थानों में मित्र कक्ष भवन में क्षेत्र के लोगों को पुलिस की सेवाएं दी जाएगी। इसके बाद जिले के सभी 12 थानों में भी इस तरह मित्र कक्ष बनाए जाएंगे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा ज़िले में अपराध ,अवैध खनन पर रोकथाम और जाम की समस्या पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिले भर में 50 नए पुलिस नाके लगाए गए हैं।
उदघाटन के मौके पर डीएसपी सुरेंद्र सिंह ,सदर थाना प्रभारी सुरेश भढाना ,शहर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश प्रधान, समाजसेवी सवाई सिंह सहरावत, हनीफ डालाबास फखरुद्दीन सरपंच जफराबाद सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No Comment.