डीसी ने सुनी 9 गॉव के लोगों की समस्याएं , अधिकारियों को दिये समाधान के दिशा निर्देश
यूनुस अलवी
नूंह 22 दिसंबर :
उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने आज लघु सचिवालय में आए हुए ज़िला के 9 गॉंवों नामत:खेडी कंकर, रोजकामेव,कंवरसिका,महरोला, खोड़ बसई, रूपाहेड़ी,धीरधोका, बडेलाकी व रेवासन के लोगों की समस्याएं सुनी व सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही समाधान करने के आदेश दिये। उपायुक्त ने कहा कि सभी 9 गांव के लोग ग्रामसभा में प्रस्ताव पास करके 2-2आदमी के नाम दे दे ताकि आप की जो भी दिक्कतें है उनका निराकरण किया जा सके।उपायुक्त ने कहा कि इन गॉव में कौशल विकास केंद्र व आईटीआई खोलने पर कार्य किया जाएगा।उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि आने वाले सत्र में क्लासेज शुरू हो जाये ताकि आईएमटी में इन बच्चों को रोजगार मिल जाये इसके लिए फिलहाल बिल्डिंग की तलाश जारी है।
उन्होंने कहा यहाँ के बच्चे टेक्निकल होंगे तो रोजगार के अवसर ज्यादा मिलेंगें। उन्होंने कहा सभी अधिकारी लोगों की समस्याओ को सुने और उनका समाधान करें। गौरतलब है कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह प्रति दिन कार्य दिवस में प्रात: 11 बजे दोपहर 1 बजे तक लोगो की समस्याओं को सुनते है, और उनका समाधान मौके पर किया जाता है। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। इन नीतियों को लागू करने का काम अधिकारियों का होता है। ऐसे में अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि नागरिकों को छोटे-छोटे कार्य के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर ना लगाना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर मिलने वाली हर शिकायत को अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर दूर करें।डीसी ने कहा कि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे।
फोटो कैप्शन : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह लोगों की समस्याओं को सुनते हुए।
No Comment.