Khabarhaq

सोशल मीडिया पर अवैध हथियार डालकर दहशत फैलाने का मामला

Advertisement

सोशल मीडिया पर अवैध हथियार डालकर दहशत फैलाने का मामला

इमाम तंजीम के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज

 

फोटो-आसिफ खान और सलीम खान द्वारा सोशल मीडिया पर डाले अवैध हथियार

 

यूनुस अलवी मेवात

 

पिनगवां पुलिस ने हरियाणा वक्फ बोर्ड द्वारा संचालित मस्जिदों के इमामों के संगठन तंजीम ए आइम्मा ओकाफ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सहित चार लोगों के खिलाफ अवैध हथियार रखने, जान से मारने की धमकी देने और साजिश रचने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

पिनगवां थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव तेड निवासी तैयब पुत्र इसाक ने लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि सलीम खान, आसिफ खान ने फेसबुक आईडी पर आपस में मिलकर गांव और आसपास इलाके में दहशत फैलाने की नीयत अपने अपने हाथो में अवैध हथियारों को लेकर अपने फोटोग्राफ सहित सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि सभी आरोपी गांव के ही असरुददीन के कहने पर सोशल मीडिया पर कर आस पास के क्षेत्र व गांव में दहशत का माहौल पैदा करते है।

षिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी झगडालू प्रवृति के व्यक्ति है, जो कि कानून की बिल्कुल परवाह नहीं करते तथा अक्सर गैर कानुनी कार्यों में सलिप्त रहते हैं। आरोपी खुलेआम इथियारों को लेकर घूमते रहते हैं तथा इनसे जब भी हथियारों को खुलेआम लेकर घूमने से मना किया जाता है तो वे झगडा करने पर उतारू हो जाते हैं और गोलीयों से भूनने की धमकी देते हैं। आरोपियों ने गांव में पूरी तरह से दहशत का माहौल पैदा किया हुआ है जो कभी भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी असरुदीन पुत्र आलम निवासी तेड हरियाणा वक्फ बोर्ड द्वारा संचालित मस्जिदों का इमाम है तथा वह इमामों के संगठन तंजीम ए आइम्मा ओकाफ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहा है।

पिनगवां थाना प्रभारी राजवीर सिह ने बताया कि तेड निवासी तैयब की शिकायत पर गांव तेड निवासी सलीम, वसीम, आसिफ पुत्रान हकमुददीन और असरुदीन पुत्र आलम के खिलाफ अवैध हथियार रखने की धारा 25/54/59, जान से मारने की धमकी देने और सडयंत्र रचने की धारा 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website