13 व 14 जून को नूंह जिला के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
– महामहिम राज्यपाल के स्वागत के लिए प्रशासन ने की सभी तैयारियां पूरी
– 13 जून को कवरसिका गांव के स्कूल में पहुंचकर करेंगे रक्तदान शिविर का उद्घाटन और ग्रामीणों को संबोधित
– नल्हड़ स्थित मेडिकल कॉलेज के कैंपस का करेंगे दौरा और होंगे फैकल्टी व विद्यार्थियों से रूबरू
– 14 जून को जिले के गांव पाटखौरी में आयोजित कार्यक्रम को करेंगे संबोधित ,मांडी खेड़ा स्थित हॉस्पिटल का करेंगे दौरा, सर्किट हाउस में विभिन्न लोगों से करेंगे मुलाकात
यूनुस अलवी
नूंह, 11 जून :
महामाहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 13 व 14 जून को 2 दिवसीय नूंह प्रवास पर आ रहे हैं।
इसी संदर्भ में उपायुक्त प्रशांत पंवार ने रविवार को राज्यपाल दौरे को लेकर जिले सभी संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त ने कहा कि महामहिम राज्यपाल प्रथम दिन 13 जून को खंड के गांव कंवरसिका स्कूल पहुंचकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे और ग्रामीणों को संबोधित करेंगे। उसके बाद महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के कैंपस का दौरा करेंगे और कॉलेज की फैकल्टी तथा कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ संवाद करेंगे यह कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात राज्यपाल घासेड़ा स्थित पीएचसी का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
डीसी ने बताया कि 14 जून को महामहिम राज्यपाल जिले के गांव पाठखोरी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे तथा उसके बाद अलाफिया अस्पताल मांडीखेडा का दौरा करेंगे । उन्होने बताया कि महामहिम राज्यपाल अपने प्रवास के अंतिम पड़ाव में जिला के सर्किट हाउस में जिला के किसानों, विभिन्न एनजीओ विभिन्न ग्रामीणों में विभिन्न प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात करेंगे।
इस अवसर पर एडीसी रेनु सोगन, सहायक आयुक्त लक्षित सरीन, सीईओ प्रदीप अहलावत, नगराधीश गजेंद्र सिंह, एसडीएम फिरोजपुर- झिरका डा. चिनार चहल,एसडीएम तावडू संजीव कुमार, सिविल सर्जन डा. सर्वजीत सिंह, मेडिकल कालेज के निदेशक डा. पवन गोयल, डीडीपीओ नवनीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल, जिला कल्याण अधिकारी जगदेव, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण भवन एवं सड़क शमशेर सिंह, रेडक्रॉस सचिव वाजिद अली सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित हुए।
फोटो कैप्शन : उपायुक्त प्रशांत पंवार रविवार को महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के दो दिवसीय आगमन को लेकर जिला के संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए।
No Comment.