यूनुस अलवी
मेवात के जो युवा एएनएम, जीएनएम, डी फार्मा, बी फार्मा, बी ए एम एस,
एमबीबीएस जेसे कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए बड़ी खुशखबरी का मोका मिला है।
शनिवार को नूंह अनाज मंडी में ” A ONE NURSING ACADEMY खोली गई। जिसका उद्धघाटन वरिष्ठ के कांग्रेस नेता पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद ने रिबन काटकर किया। मेहताब अहमद ने जहां इस अकैडमी के संयोजक मोहम्मद इरशाद फिरोजपुर नमक व उसकी टीम को मुबारकबाद दी वही उन्होंने कहा की इस अकैडमी से मेवात के युवाओं को काफी फायदा होगा।
A ONE NURSING ACADEMY के संयोजक मोहम्मद इरशाद ने बताया की उनकी अकैडमी देश की करीब 50 जाने माने कॉलेज और इंस्टुट से सभी कोर्स कराती है। युवाओं को कई देशों से एमबीबीएस भी कराती है। उनके यहां किसी भी प्रकार का फ्रॉड नही होता बल्कि बच्चे खुद संस्थान में जाकर पहले जांच कर सकते हैं। उन्होंने कहा की इस अकैडमी को खोलने का मकसद मेवात के युवाओं को सही मार्गदर्शन कराना है।
No Comment.