Khabarhaq

मेवात के जो युवा एएनएम, जीएनएम, डी फार्मा, बी फार्मा, बी ए एम एस,  एमबीबीएस जेसे कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए बड़ी खुशखबरी का मोका मिला है।

Advertisement

यूनुस अलवी

मेवात के जो युवा एएनएम, जीएनएम, डी फार्मा, बी फार्मा, बी ए एम एस,

एमबीबीएस जेसे कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए बड़ी खुशखबरी का मोका मिला है।

शनिवार को नूंह अनाज मंडी में ” A ONE NURSING ACADEMY खोली गई। जिसका उद्धघाटन वरिष्ठ के कांग्रेस नेता पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद ने रिबन काटकर किया। मेहताब अहमद ने जहां इस अकैडमी के संयोजक मोहम्मद इरशाद फिरोजपुर नमक व उसकी टीम को मुबारकबाद दी वही उन्होंने कहा की इस अकैडमी से मेवात के युवाओं को काफी फायदा होगा।

A ONE NURSING ACADEMY के संयोजक मोहम्मद इरशाद ने बताया की उनकी अकैडमी देश की करीब 50 जाने माने कॉलेज और इंस्टुट से सभी कोर्स कराती है। युवाओं को कई देशों से एमबीबीएस भी कराती है। उनके यहां किसी भी प्रकार का फ्रॉड नही होता बल्कि बच्चे खुद संस्थान में जाकर पहले जांच कर सकते हैं। उन्होंने कहा की इस अकैडमी को खोलने का मकसद मेवात के युवाओं को सही मार्गदर्शन कराना है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

Please try to copy from other website