Khabarhaq

गुड गवर्नेंस वीक : अंत्योयद की भावना से जनसेवा से जुड़े स्पेशल कैंप

Advertisement

गुड गवर्नेंस वीक : अंत्योयद की भावना से जनसेवा से जुड़े स्पेशल कैंप
-नूह जिला में आगामी 25 दिसंबर तक मनाया जाएगा सुशासन सप्ताह :-कैप्टन शक्ति सिंह

ख़बरहक़
नूह 22 दिसंबर:-

जिला में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में खण्ड स्तर पर सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया जिला में आगामी 25 दिसंबर तक चलने वाले सुशासन सप्ताह के दौरान जिलावासियों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, फसल बीमा योजना, सीएम विंडो, सरल पोर्टल व सेवा का अधिकार अधिनियम आदि के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने सुशासन सप्ताह के दौरान आयोजित गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिला के सभी खण्डों में स्पेशल कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। जिनके माध्यम से विभिन्न विभागों ने सरकार की योजनाओं व सेवाओं की जानकारी लाभपात्रों को दे। सुशासन सप्ताह के तहत स्पेशल कैंप के माध्यम से जनसेवा को समर्पित योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर लोगों को दिया जाए।
उन्होंने आमजन से अपील की कि सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं के अतंर्गत अपना पंजीकरण करवाएं तथा योजनाओं का लाभ उठाएं। सभी अधिकारी आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें और उन्हें त्वरित सेवाएं मुहैया कराकर राहत प्रदान करें।
आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सुशासन सप्ताह के दौरान किया जा रहा है। इस कैंप में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, फसल बीमा योजना, सीएम विंडो, सरल पोर्टल व सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रदत्त सेवाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।इस अवसर पर सीईओ ज़िला परिषद गजेंद्र सिंह,डी आरओ सुरेश कुमार,मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी राजू राम,डीडीईओ सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।फ़ोटो कैप्शन:-डी सी कैप्टन शक्ति सिंह सुशासन सप्ताह में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website