खुद बचें, अपनों को बचाएं, सुरक्षा कवच है कोरोना वैक्सीन, जरूर लगवाएं : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
नंूह जिला के 173 गांव हुए शत प्रतिशत वैक्सीनटेड – नूंह में अब तक वैक्सीन की 8 लाख 2 हजार 772 डोज़ लगाई जा चुकी है : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
ख़बरहक़
नंूह, 22दिसम्बर :
नंूह जिला ने कोविड रोधी वैक्सीन 8 लाख 2 हजार 772 का आंकड़ा हासिल कर लिया है। ज़िला में 6 लाख 45 हजार55 को पहली डोज व 1लाख 57 हजार 717 को दूसरी डोज अब तक लग चुकी है। नूह ज़िला में 69.36प्रतिशत को पहली व 16.95 प्रतिशत को दूसरी डोज लगी है ।डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिलावासियों का आह्वान किया कि वे कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवाएं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान के तहत जिले के अंतिम व्यक्ति तक कोरोना वैक्सीनेशन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिले में सीएचसी, पीएचसी व स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज लगाई जा रही है। डीसी ने बताया कि लोगों को बिना किसी डर व संकोच के कोविड का टीका लगवाना चाहिए। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को सफल बनाने में आमजन को पूरा सहयोग अवश्य देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम टीकाकरण के साथ ही कोरोना वायरस पर जीत प्राप्त करने में कामयाब होंगे। पात्र व्यक्ति अपने घर के समीप बनाए गए टीकाकरण केंद्रों में टीका लगवा सकते हैं, यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं ताकि कोरोना के संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके। उन्होंने जिलावासियों का आह्वान किया कि वैक्सीनेशन करवाएं, मास्क पहनकर रखें, एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखें।
No Comment.