Khabarhaq

मेवात पुलिस ने राहगीरी प्रोग्राम के तहत नशा, साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति किया लोगो को जागरूक

Advertisement

मेवात पुलिस ने पुनहाना में किया राहगीरी प्रोग्राम का आयोजन

• नशा, साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति किया लोगो को जागरूक

•गोल्ड मेडलिस्ट विजाता आर्य ने स्वस्थ रहने के लिए सिखाए योगा के तरीके

 

फोटो ग्रामीण और पुलिसकर्मी रस्साकसी करते हुए

फोटो योग सिखाती विजाता आर्य

(स्पेसलिस्ट इन लेडीज प्रॉब्लम एंड MA इन योगा)

 

यूनुस अलवी

पुनहाना/ नूंह/ हरियाणा

 

 

“हरियाणा उदय” के तहत सोमवार को अलसुबेह नूंह पुलिस द्वारा कस्बा पुनहाना में राहगीरी प्रोग्राम का आयोजन किया। जिसमे नशा से मुक्ति, साइबर क्राइम से बचाव, सड़क सुरक्षा और योग के बारे में जानकारी दी गई। प्रोग्राम में पुनहाना के डीएसपी, अशोक कुमार, जिला प्रमुख जान मोहम्मद, गौसेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन भानी राम मंगला, बिछोर, पुनहाना, पिनगवां थाना प्रभारी के अलावा इलाके के आमजन ने राहगीरी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर लिया भाग

इस मौके पर साइबर एक्सपर्ट ने धोखाधड़ी से केसे बचा जा सकता है लोगो को समझाए। लोगों को नशा, यातायात एवं साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया साथ ही स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया ।

इस मौके पर डॉक्टर विजाता आर्य ने करीब एक घंटे तक राहगीरी में मौजूद लोगो को योग कराया और कहा की अगर इंसान को लंबी उम्र और स्वस्थ रहना है तो योग एवम प्राकृतिक चिकित्सा अपनाना होगा।

इस मौके पर पुलिस के जवानों ने रस्सा कसी कर लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

पुन्हाना के डीएसपी अशोक कुमार ने समाज में बढ़ते हुए अपराध और अपराधियों के प्रति सचेत रहने के लिए लोगों को जागरूक किया और लोगों से किसी भी अपराधिक घटना के बारे में पुलिस को सूचित करने की अपील की । उन्होंने युवाओं से भी अपील करते हुए कहा कि युवा नशा के दलदल से बच सकते हैं और देश व समाज के निर्माण में अहम योगदान दे सकते हैं । इसलिए वो नशे से दूर रहे और नशा न करे।

उन्होंने बताया की राहगीरी प्रोग्राम का आयोजन करने यही मकसद हैं। पहले ये प्रोग्राम ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं बाद में इसे गांव तक ले जाया जाएगा।

डीएसपी ने कहा की साइबर ठगी होने पर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अपनी शिकायत अवश्य रजिस्टर्ड कराएं, जिसमे आपका पैसा वापिस आ सकता है।

उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की “हरियाणा उदय” मुहिम के तहत जिला पुलिस द्वारा राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ जिला नूंह के आमजन का मेल-मिलाप बना रहे । आमजन का प्रशासन के प्रति तालमेल बना रहे । संप्रदायिक सद्भावना का उद्गम हो ताकि जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे और लोगों में प्रेम-भाव बना रहे । जिला नूंह पुलिस प्रशासन की तरफ से इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे।

पुन्हाना डीएसपी अशोक कुमार ने समाज में बढ़ते हुए अपराध और अपराधियों के प्रति सचेत रहने के लिए लोगों को जागरूक किया और लोगों से किसी भी अपराधिक घटना के बारे में पुलिस को सूचित करने की अपील की । उन्होंने युवाओं से भी अपील करते हुए कहा कि युवा नशा के दलदल से बच सकते हैं और देश व समाज के निर्माण में अहम योगदान दे सकते हैं । इसलिए वो नशे से दूर रहे और नशा न करे । आगे जानकारी देते हुए कहा की पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला के कुशल-निर्देशन एवं मार्गदर्शन में नशा तस्करों के खिलाफ भी जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया है । जिसके तहत नशा तस्करों को पकड़कर जेल की सलाखो के पीछे भेजने का कार्य किया जा रहा है और कहा कि पर्यावरण एवं आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है ।

उप-पुलिस अधीक्षक पुन्हाना ने आगे कहा कि लाखों लोग अपनी जिन्दगी को हर वर्ष सडक दुर्घटना में गवां देते हैं, जिसका एक ही कारण है कि ट्रैफिक नियमों की पालना ठीक से नहीं करना या ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करना, जिस लापरवाही के कारण सडक दुर्घटना में लाखों लोग मारे जाते है । हमें ट्रैफिक नियमों के प्रति सक्रीय होकर नियमों की पालना करनी चाहिए । शराब पीकर वाहन नहीं चलाना चाहिए । माता-पिता 18 वर्ष से कम की आयु के बच्चों को मोटरसाईकिल इत्यादि सार्वजनिक स्थान पर चलानें के लिए ना दें क्योंकि इससे आपको और बच्चों व दूसरे वाहन चलाने वालों को खतरा रहता है । ड्राईविंग सीखते समय अपनी कार के पीछे “L” का निशान जरुर लगवायें । वाहन का प्रयोग करते समय दो पहिया वाहन पर हेल्मेट और चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट का प्रयोग जरुर करें क्योंकि यह दो सुरक्षा कवच वाहन चलाते समय किसी प्रकार से असुविधा के कारण दुर्घटना हो जानें पर अपनी जिन्दगी को बचाते है । अधिकतर इन दोनों सुरक्षा कवच से जिन्दगी बच जाती है ।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website