अधिक तेजी से फैलता है कोरोनावायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रोन : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह
– ओमीक्रोन संक्रमण से बचने के लिए रहना होगा सजग
– सभी नागरिक लगवाएं कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज
ख़बरहक़
नूंह , 22 दिसंबर :
उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमी क्रोन से बचाव के लिए हमें सजग रहना होगा। उन्होंने कहा कि देश के 12 राज्यों में कोविड-19 के नए वैरिएंट ऑमीक्रोन का संक्रमण मिला है तथा 79 से ज्यादा देशो में इस वैरिएंट का संक्रमण फैल रहा है। इस वैरिएंट का संक्रमण डेल्टा वैरिएंट की अपेक्षा तीन से चार गुणा तेजी से फैलता है, इसलिए सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिला में कोविड रोधी टीका की प्रथम डोज के बाद दूसरी डोज के लिए भी नागरिक आगे आये ताकि दूसरी डोज लगने के बाद बूस्टर डोज पर विचार-विमर्श किया जा सके।
उन्होंने कहा कि दवा से अच्छा परहेज है और कोविड-19 से बचाव के लिए सही तरीके से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन व साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने जिलावासियों का आह्वाहन किया है कि वे कोविड रोधी टीकाकरण के लिए भी स्वेच्छा से आगे आये ताकि सभी सुरक्षित रह सके। कोविड-19 के नए वैरिएंट ऑमीक्रॉन तेज गति से फैलता है। इसलिए सभी सतर्क रहे व कोविड उचित व्यवहार का पालन करें।
उपायुक्त ने कहा कि नीति आयोग द्वारा जारी ब्यान के अनुसार कोविड-19 के ओमीक्रोन वैरिएंट का संक्रमण तेजी से फैल सकता है। इसलिए जिलावासियों को ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। हर पात्र व्यक्ति वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगवाये।
No Comment.