कृषि विज्ञान केंद्र मंडकोला में एक दिवसीय वैज्ञानिक किसान संवाद का किया आयोजन
ख़बरहक़
नूंह, 22 दिसंबर।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की कृषि विज्ञान केंद्र मंडकोला में आत्मा स्कीम के तहत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग नूंह के संयोजन में बुधवार को एक दिवसीय वैज्ञानिक किसान संवाद का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता कृषि विज्ञान केंद्र के वशिष्ट संयोजक डा. डी.वी. पाठक ने की।
उन्होंने चर्चा में रबी फसलों के उत्पादन, कीट-पतंगों व बीमारियों से बचाव के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त उन्होंने जमीन के पोषक तत्वों के महत्व तथा कमी के कारणों का निदान भी किसानों को बताए। कार्यक्रम में उपस्थित डा. रणवीर सैनी ने बागवानी एवं सब्जियों वाली फसलों के बारे में किसानों से उनकी समस्याओं को जानने के उपरांत उनका निदान एवं निराकरण के बारे में बताया। इस संवाद की किसानों ने प्रशंसा की। उपनिदेशक कृषि नूंह डा. प्रताप सिंह ने किसानों को सुशासन सप्ताह (20 से 25 दिसंबर 2021) के दौरान किसानों को अपनी फसल का शत प्रतिशत पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्योरा के पोर्टल पर करवाने हेतु प्रेरित किया। इसके अलावा किसानों के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की।
000
No Comment.