Khabarhaq

पुन्हाना-होडल सड़क की हालत जर्जर, मरम्मत की मांग

Advertisement

पुन्हाना-होडल सड़क की हालत जर्जर, मरम्मत की मांग

(मुस्ताक सिंगारिया)
ख़बरहक़, पुन्हाना

पुन्हाना क्षेत्र की उत्तर प्रदेश व राजस्थान से जोड़ने वाली व सबसे आवाजाही वाली पुन्हाना-होडल सड़क जगह-जगह से टूटी पड़ी है।
इससे आए-दिन हादसे भी हो रहे हैं। लोगों द्वारा सड़क की मरम्मत कराने को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शिकायत भी दी, लेकिन अभी तक सड़क की मरम्मत शुरू नहीं की गई है, जिससे लोगों में सरकार व प्रशासन के प्रति रोष बना हुआ है। लोगों ने विभाग से सड़क की मरम्मत कराने की गुहार लगाई है।
क्षेत्रवासी फरीद, समीम,नसीम,उम्मर, जाहुल,आसू सहित लोगों ने बताया कि पुन्हाना-होडल सड़क पर छोटे से लेकर बड़े वाहनों का सबसे अधिक आना-जाना होता है।
पुन्हाना-होडल सड़क क्षेत्र को राजस्थान व उत्तर प्रदेश के साथ दिल्ली के रास्ते से भी जोड़ती है। व्यापारिक नजर से भी यह सड़क काफी खास है, लेकिन इसके बाद भी यह सड़क सिगार गांव के साथ ही नीमका गांव के पास जगह-जगह से टूटी होने के साथ ही सड़क में गड्ढे भी हैं, जिससे वाहन चालक बहुत परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि सड़क के टूटी होने से वाहनों में नुकसान होने के साथ ही आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार व प्रशासन क्षेत्र में नई सड़कों को बनाने पर जोर दे रहे हैं, लेकिन जर्जर पडी सड़कों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
पुन्हाना-होडल सड़क क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण सड़क है। इसको देखते हुए सरकार व प्रशासन को जल्द से जल्द इसकी मरम्मत करानी चाहिए, ताकि कोहरे की धुंध के मौसम में लोगों को यहां पर परेशानी का सामना ना करना पड़े।
नसीम जई ने बताया कि सड़क की मरम्मत को लेकर उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही उच्चाधिकारियों की अनुमति मिलने के साथ ही सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website