पुन्हाना-होडल सड़क की हालत जर्जर, मरम्मत की मांग
(मुस्ताक सिंगारिया)
ख़बरहक़, पुन्हाना
पुन्हाना क्षेत्र की उत्तर प्रदेश व राजस्थान से जोड़ने वाली व सबसे आवाजाही वाली पुन्हाना-होडल सड़क जगह-जगह से टूटी पड़ी है।
इससे आए-दिन हादसे भी हो रहे हैं। लोगों द्वारा सड़क की मरम्मत कराने को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शिकायत भी दी, लेकिन अभी तक सड़क की मरम्मत शुरू नहीं की गई है, जिससे लोगों में सरकार व प्रशासन के प्रति रोष बना हुआ है। लोगों ने विभाग से सड़क की मरम्मत कराने की गुहार लगाई है।
क्षेत्रवासी फरीद, समीम,नसीम,उम्मर, जाहुल,आसू सहित लोगों ने बताया कि पुन्हाना-होडल सड़क पर छोटे से लेकर बड़े वाहनों का सबसे अधिक आना-जाना होता है।
पुन्हाना-होडल सड़क क्षेत्र को राजस्थान व उत्तर प्रदेश के साथ दिल्ली के रास्ते से भी जोड़ती है। व्यापारिक नजर से भी यह सड़क काफी खास है, लेकिन इसके बाद भी यह सड़क सिगार गांव के साथ ही नीमका गांव के पास जगह-जगह से टूटी होने के साथ ही सड़क में गड्ढे भी हैं, जिससे वाहन चालक बहुत परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि सड़क के टूटी होने से वाहनों में नुकसान होने के साथ ही आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार व प्रशासन क्षेत्र में नई सड़कों को बनाने पर जोर दे रहे हैं, लेकिन जर्जर पडी सड़कों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
पुन्हाना-होडल सड़क क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण सड़क है। इसको देखते हुए सरकार व प्रशासन को जल्द से जल्द इसकी मरम्मत करानी चाहिए, ताकि कोहरे की धुंध के मौसम में लोगों को यहां पर परेशानी का सामना ना करना पड़े।
नसीम जई ने बताया कि सड़क की मरम्मत को लेकर उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही उच्चाधिकारियों की अनुमति मिलने के साथ ही सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
No Comment.