-पीओएस मशीन 16 दिन से बंद जिले के 1 लाख 68 हजार 117 लोगों को नहीं मिल रहा राषन
-राषन बांटने में हो रही देरी से डिपो होल्डर और कार्ड धारकों मे बढ़ रही है तकरार
-मषीन जल्द ठीक करावाने बारे एक दर्जन डिपो होल्डरों ने विभाग के अधिकारियों से की षिकायत
यूनुस अलवी
पुन्हाना/मेवात
नूंह जिला में पिछले 16 दिनों से पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन बंद होने से जहां जिले के डेढ़ लाख से अधिक कार्ड धारक परेशान हैं वहीं प्रदेश के 24 लाख से भी अधिक परिवारों को राशन नहीं मिल रहा है। पीओएस मषीन के काम ने करने से जिले भर में राशन उपभोक्ताओं और डिपो होल्डर के बीच तकरार बढ़ रही है। ग्रामीण डीपो होल्डरों पर राषन वितरण न करने का आरोप लगाकर षिकायतें कर रहें जबकि डीपो होल्डर लोगों को समझा रहे हैं कि उनके पास राषन तो है लेकिन जिस मषीन से राषन बांटा जाता है वह खराब है। बुधवार को एक दर्जन से अधिक डिपो होल्डरों ने खराब मषीन को जल्द ठीक कराने बारे पिनगवां में विभाग के अधिकारियो ंसे षिकायत की। स्थानीय स्तर पर अधिकारियों से पूछताछ करने पर उन्होने इस समस्या को मुख्यालय के पाले में बार डाल कर पल्ला झाड़ रहे हैं।
डिपो होल्डर असलम और षाहनवाज ने बताया कि विभाग की ओर से उनके पास गेहूं, चीनी और नमक कई दिनों से आ गया है। पीओएस मषीन पिछले 6 दिसंबर से बंद हैं। जिसकी वजह से अनाज ऑनलाईन नहीं हुआ है। और जब तक मषीन चालू नहीं होती वे राषन नहीं बांट सकते क्योंकि अगर वे बिना मषीन के राषन बांटते हैं तो पूरा राषन मषीन में दिखाया जायेगा और कोई भी कार्ड धारक उनको राषन मिलने के बाद अपना अगंूंठा नहीं लगायेगा। जिससे उनके खिलाफ षिकायतें होंगी। उनका कहना है कि अगर प्रषासन उनको ऑफ लाईन राषन बांटने की इजाजत दे देतें हैं तो वे राषन बांट सकते है। या फिर जब मषीन ठीक होगी तभी राषन बांटा जा सकेगा। डिपो होल्डरों का कहना है कि राषन कार्ड धारक उनको आकर राषन न बांटने पर षिकायत करने की धमकी देते हैं। वे लोगों का समझा रहे हैं कि पीओएस मशीन बंद होने से वे राषन नहीं बांट सकते।
फूड एंड सप्लाई विभाग जिला मुख्यालय के इंस्पेक्टर वसीम खान ने बताया कि नूंह जिला मे 19628 कार्ड एपीएल, 10914 एएवाई, 93020 ओपीएच, 16699 सेंट्रल बीपीएल, 27556 स्टेट बीपीएल सहित एक लाख 68 हजार 117 कार्ड धारक है। उन्होने बताया कि एएवाई कार्ड धारकों को प्रति राषन कार्ड 35 किलो गेंहू और 5 किलो प्रति यूनिट अतिरिक्त गेंहू, एक किलो चीनी, एक किलो नमक राषन दिया जा रहा है। इसी तरह बीपीएल कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति 10 किलो गेंहूं और एक किलो चीनी, एक किलो नमक दिया जाता है। इसके अलावा ओपीएच कार्ड धाराकों को केवल दस किलो प्रति यूनिट गेंहू दिया जाता है।
क्या कहते है, अधिकारी
डीएफएससी अनिल का कहना है कि पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन कई दिनों से बंद होने से ग्रामीणों को राषन वितरण नहीं हो पा रहा है। इस बारे उच्च अधिकारियों को षिकायत कर दी है। उन्होने कहा इस बारे में बुधवार को भी उच्च अधिकारियों से बात हुई है। इस समस्या का समाधान षायद
No Comment.