Khabarhaq

सिरोही खोयरी की झील ने दो युवकों के शवो को निकालने पर मोज खान की जमकर हो रही हे तारीफ* *• मोज खान मेवात के घासेड़ा गांव का रहने वाला है*  *• फरीदाबाद पुलिस ने मोज खान को सम्मानित करने का दिया भरोसा*

Advertisement

*• सिरोही खोयरी की झील ने दो युवकों के शवो को निकालने पर मोज खान की जमकर हो रही हे तारीफ*

*• मोज खान मेवात के घासेड़ा गांव का रहने वाला है* 

*• फरीदाबाद पुलिस ने मोज खान को सम्मानित करने का दिया भरोसा*

फोटो सिरोही खोयरी फरीदाबाद की झील पर जमा सैकड़ों लोग

फोटो मोज खान से धोज के थाना प्रभारी जानकारी लेते हुए

 

यूनुस अलवी/मेवात/हरियाणा

 

 

मेवात के घासेड़ा गांव के युवक मोज खान के साहसी पूर्ण कार्य की आज चारो तरफ जमकर तारीफ हो रही है। पुलिस अधिकारी भी मोज खान की तारीफ करने के साथ साथ उसकी पीठ थपथपा कर सम्मानित करने की बात कर रहे हैं।

दरअसल फरीदाबाद के सिरोही खोयरी गांव के पहाड़ों में खनन के दौरान बनी झील में ड़ूबने से दिल्ली के दो युवकों की मौत हो गई। रविवार दोपहर दिल्ली संगम विहार इलाके से नहाने के लिए धौज इलाके में बनी कृत्रिम झील में नहाने छह दोस्त नहाने के लिए आए थे।

गांव सरोही में बनी कृत्रिम झील में सभी नहाने लगे। जिनमे से चार तो निकल आए लेकिन नजीम (22) और गुड्डू उर्फ मधुकर (28) काफी देर तक पानी से बाहर नही आए। बाहर खड़े उनके दोस्त रोहित, सागर, लक्षमण और सचिन ने शोर मचाना शुरू किया। इत्तिफाकन से मेवात के घासेड़ा गांव के मोज खान भी सिरोही खोयरी गांव में रविवार को अपनी रिश्तेदारी में मिलने गए हुए थे। जब उन्होंने चारो और चीख पुकार की आवाज सुनी तो मोज खान भी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए। जहा मोजखान ने अपनी जान की परवाह किए वह कपड़े उतार कर झील में कूद गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनो शवो को झील से बाहर निकाला। मोज खान की इस बहादुरी को देखकर जहा लोगो ने उनकी जमकर तारीफ की वही धौज थाना प्रभारी ने मोज खान की होंसला अफजाई कर उनको सम्मानित करने का भरोसा दिया।

मोज खान ने बताया की जब वह झील पर पहुंचा तो कोई भी गोताखोर शवो को निकालने में कामयाब नही हो रहा था। वह भी झील में कूद गया। झील करीब 30/35 फीट गहरी थी। मृतक लड़के झील की गहरी खदान मे फंसे हुए थे। काफी मशक्कत के बाद दोनो शवो को झील में तलाश किया। लेकिन खदान में फंस जाने से उनकी निकालने में काफी परेशानी हो रही थी। आखिरकार करीब एक घंटा पानी में गोता लगाकर और बड़ी मशक्कत के बाद मोज खान ने मृतक की बनियान को पकड़ा और जोर लगाकर उनको बाहर निकाला।

*15 अगस्त पर सम्मानित करने की उठी मांग*

 

जान पर खेल कर 35 फीट गहरी झील से दो शवो को निकालकर लाने वाले मेवात के गांधी ग्राम घासेड़ा निवासी मोज खान को 15 अगस्त पर सरकार से सम्मानित करने की मांग उठने लगी है। मेवात के कमाडो हिदायत खान, मेवात युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुबीन टेड, मकसूद शिकरावा, हाजी मुबारिक नोटकी आदि प्रमुख लोगो ने मांग करते हुए कहा की जब फरीदाबाद से कोई भी गोताखोर शवो को नहीं निकाल सका तो मोज खान जो अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था। उसने अपनी जान की परवाह किए करीब एक घंटा पानी में गोता लगाकर शवो को निकालकर एक बड़ा काम किया है। हरियाणा सरकार को चाहिए की मोज खान घासेड़ा को स्वतंत्रता दिवस पर स

म्मानित किया जाए।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website