Khabarhaq

महताब अहमद ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व स्थानीय नेताओं से दागे सवाल, मेवात की अनदेखी का आरोप 

Advertisement

महताब अहमद ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व स्थानीय नेताओं से दागे सवाल, मेवात की अनदेखी का आरोप 
Younus Alvi
Mewat/Haryana
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओ पी धनकड की अध्यक्षता में नूंह में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन को लेकर नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद के अनुज व पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
महताब अहमद ने कहा कि सत्ता धारी दल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य स्थानीय नेता चुनावी तैयारी के लिए मेवात तो आए लेकिन मेवात की आवाम के लिए कोई भी सौगात देकर नहीं गए। जनता ने भी अपने आप को पन्ना प्रमुख सम्मेलन से दूर  रखकर भाजपा को संदेश दे दिया है। ये सम्मेलन पूरी तरह से फैल साबित हुआ है।
महताब अहमद ने भाजपा से सवाल करते हुए कहा भाजपा अध्यक्ष ने शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज के सुधार, सालाहेड़ी केंद्रीय विद्यालय के निर्माण, ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल छपेड़ा , यूनानी कॉलेज आकेडा, एम डी यू रीजनल सेंटर नगीना,
कोटला झील विस्तारीकरण, गुड़गांव अलवर 248 ए राष्ट्रीय राजमार्ग, स्कूल शिक्षकों व कालेज प्रोफेसरों की कमी, किसानों के लिए राहत देने, युवाओं को रोजगार, महंगाई कम करने पर कोई बात नहीं की। ये दर्शाता है कि भाजपा सरकार मेवात के विकास के लिए कतई गंभीर नहीं है।
मेवात भाजपा को चुनाव के वक्त याद आता है लेकिन सौगात कोई नहीं देते बल्कि यहां के लोगों को व इलाके को बदनाम करते हैं। दुर्भाग्य ये भी है कि भाजपा के स्थानीय नेता जिन्होंने पिछला चुनाव भाजपा से लडा वो इलाके के विकास की बात करने के बजाय खुद के स्वार्थ के लिए काम कर रहे हैं।
महताब अहमद ने कहा कि शहीद हसन खान मेडिकल कॉलेज नल्लहड के हालात सुधारने के लिए भाजपा जजपा सरकार गंभीर नहीं है और पहले राज्यपाल और अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के मेवात दौरे के बावजूद कोई रत्ती भर सुधार नहीं हुआ है। नूंह विधायक आफताब अहमद लगातार मामले को सरकार के समक्ष व विधान सभा में उठाते रहे हैं और मुख्यमंत्री के समक्ष भी तीनों कांग्रेस विधायक ने एक साथ उठाया था, खुद मुख्यमंत्री का आश्वासन भी खोखला साबित रहा। हाल ही में कालेज में एक दिन का धरना-प्रदर्शन भी किया गया लेकिन सरकार सो रही है जबकि मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं का घोर आभाव है और ये मेडिकल कालेज एक रेफरल अस्पताल में तब्दील हो रहा है।
महताब अहमद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आखिर किस आधार पर भाजपा वोट मांग रही है क्योंकि सभी वर्गों को उनकी सरकार ने त्रस्त कर रखा है।
इस दौरान शरीफ अड़बर पीसीसी सदस्य, समसू ठेकेदार रेहना, आसिफ चंदैनी, संजय सरपंच बैंसी, हाजी बसीर सालाहेड़ी, शाहिद पतरया, शमीम रहनिया, अल्ताफ डीके, तौफ़ीक़ रायपुरी आदि मौजूद रहे।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website