Khabarhaq

थोड़ी बारिश ही पुनहाना के दुकानदारों को बनी मुसीबत • पिछले बीस साल से गांव के बीच बना तालाब बन रहा हे मुसीबत

Advertisement

•थोड़ी बारिश ही पुनहाना के दुकानदारों को बनी मुसीबत

• पिछले बीस साल से गांव के बीच बना तालाब बन रहा हे मुसीबत

• दुकानों के सामने एक दो फीट पानी भर जाने से नही पहुंच रहे हे ग्राहक

• बकरीद से ठीक पहले दुकानों के सामने पानी भर जाने से दुकानदारों को रोजी रोटी कमाने की बन गई ही मुसीबत

• दुकानदारों ने पानी निकासी के लिए नपा चेयरमैन को दी शिकायत

 

फोटो 1 दुकानों के सामने भरा बरसती पानी

फोटो दुकानों के सामने पानी से निकलते लोग और दुकानदार

 

 

Younus Alvi

Nuh/Mewat 

थोड़ी बारिश ही पुनहाना के दुकानदारों को पिछले 20 साल से मुसीबत लेकर आती है। पुनहाना के नकनपुर गांव के बीच बना तालाब दुकानदार, राहगीर और गरामिनो 20 साल से एक मुसीबत बन रहा है। दुकानों के सामने एक दो फीट पानी भर जाने से ग्राहक दुकानों तक नही पहुंच रहे है।बकरीद के त्योंहार से ठीक पहले दुकानों के सामने पानी भर जाने से दुकानदारों को रोजी रोटी कमाने की नई मुसीबत खड़ी हो गई है। बुधवार को दर्जन भर दुकानदारों ने पानी निकासी के लिए पुनहाना के नपा चेयरमैन शिकायत देकर उनकी समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

पुन्हाना की जुम्मा कॉलोनी में पानी निकासी न होने से परेशान राहगीर उमर मोहम्मद निवासी गोधोला ने बताया कि वह अपने घर जा रहा था। स्लेंसर में पानी भरने से उसकी मोटरसाइकल बंद हो गई। इसलिए उसे मजबूर होकर बाइक को खींचकर ले जाना पड़ रहा है।मोटरसाइकल खींचकर ले जाने से उसके सारे कपड़े गंदे हो गए।

इकबाल सैयद दुकानदार ने बताया कि जुम्मा कॉलोनी में मेरी कपड़ों की दुकान है। जिसके अंदर पिछले दो सालों से दुकान के अंदर पानी घुस जाता है। बरसात शुरू होने से पहले ही हमारे दुकानों में पानी घुस रहा है, जिससे हमें आर्थिक तौर पर काफी बड़ा नुकसान भुगतना पड़ रहा है, त्योहार का दिन सिर पर आया हुआ है,

उन्होंने बताया कि जुम्मा कॉलोनी में 80 फीसदी बाजार का होलसेल कॉस्मेटिक का काम होता है।

दुकानदार अब्दुल रहीम ने बताया कि कॉस्मेटिक की मेरी जुम्मा कॉलोनी में दुकान है यहां लेडीस के ज्यादा सामान मिलता है। महिलाएं यहां सामान लेने आती हैं। पानी के अंदर सारे कपड़े खराब हो जाते हैं और पानी के ही अंदर गिर जाती हैं। दुकानों के सामने पानी भरे होने के कारण हमारे धंधे पर काफी असर पड़ रहा है। सभी दुकानदार कई बार इसकी शिकायत नगर पालिका चेयरमैन से कर चुके है लेकिन कोई असर नहीं हुआ है। नगरपालिका पुनहाना ने करीब 20 साल से दुकानों के सामने ही तलाब बनाया हुआ है जिसमें हल्की सी बरसात के कारण ही सारा पानी दुकानों के अंदर आ जाता है जिससे दुकानदारों का काफी नुकसान होता है।

इमरान मोहम्मद दुकानदार ने बताया कि तालाब की वजह से इतनी दिक्कत हो रखी है की बकरा ईद का सीजन आया हुआ है इस सीजन के ऊपर हम बैठे हुए थे कि बच्चों के लिए कुछ कमाएंगे लेकिन पानी के कारण हमारे यहां पर कोई ग्राहक नहीं आ रहा है। तालाब के पास करीब 25 दुकानें हैं। दूसरी मार्केट में तो ग्राहक जा रहा है तलाब वाली मार्केट में पानी भरने की वजह से ग्राहक आने को ही तैयार नहीं है। उनका कहना हे की 10 लाख रुपये ईद में बिक्री होने को समान उधार लेकर लगाए हैं। उन्होंने कर्जा तो ले लिया पर कमाई तो हो नहीं रही है। कमाना तो दूर कर्ज लिया पैसा चुकाना भी मुश्किल हो गया है।

क्या कहते हैं चेयरमैन

पुनहाना नगर पालिका के चेयरमैन बलराज सिंगला का कहना है की लोगो की समस्या जायज है। पानी निकासी जल्द करा दी जाएगी। आगे से दुकानों के सामने पानी ने भरे इसका स्थाई इं

तजाम किया जा रहा है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website