Khabarhaq

मेवात के लोगों के लिए खतरा की बजी घंटी, देश के नशा प्रभावित 272 जिलों में नूंह भी शामिल • तब्लीग जमात का गढ़ मेवात, अब उडते पंजाब की ओर अग्रसर। • मेवात पुलिस ने पिछले 19 महिनों में करीब साडे 6 करोड़ का नशा पकड़ा

Advertisement

मेवात के लोगों के लिए खतरा की बजी घंटी, देश के नशा प्रभावित 272 जिलों में नूंह भी शामिल

• तब्लीग जमात का गढ़ मेवात, अब उडते पंजाब की ओर अग्रसर।

• मेवात पुलिस ने पिछले 19 महिनों में करीब साडे 6 करोड़ का नशा पकड़ा

•नशा तस्करी से जुडे 145 आरोपियों को गिरफ्तार किया

 

यूनुस अलवी

नूंह/मेवात/हरियाणा

दुनिया भर में इसलामी तब्लीग के गढ़ के नाम से मशहूर मेवात अब उड़ते पंजाब की तर्ज पर चल पड़ा है, जल्दी ही इस ओर कदम नहीं बढाए गऐ तो हालात बेहद नाजुक हो सकते हैं। करीब 20 साल पहले मुस्लिम बहुल्य इलाका मेवात में हुक्का और बीडी को छोड़कर कोई बडा नशा नहीं किया जाता था। लेकिन आज हालात ये हैं कि नूंह जिला देश के 272 नशा प्रभावित जिलों में शामिल हो गया है। पिछले दो साल में नूंह पुलिस करीब साडे छह करोड़ रूपये के नषीला पदार्थ के साथ 145 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के दिशा-निर्देश पर जिले में 25 अक्टूबर 2021 से 18 जून 2023 तक करीब 19 महिनों में कुल 64 मुकदमा दर्ज करके 145 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जा से करीब 6.5 करोड़ कीमत का 2593 किलोग्राम गांजा, 713 ग्राम स्मैक, 1.596 किलोग्राम हेरोइन, 63 ग्राम सुल्फा, 4938 बोतल कफ सिरप, 344 नशीले कैप्सूल, 118 नशीले इंजेक्शन, 33990 नशीली गोलियां, 210.810 किलोग्राम पोपी हस्क, 18.460 किलोग्राम डोडा पोस्त, 4.30 ग्राम एमडीएमए को बरामद कियां।

क्या कहते हैं नूंह पुलिस कप्तान

नूंह पुलिस कप्तान वरूण सिंगला ने बताया कि देश के नशा प्रभावित 272 जिलों में हरियाणा के नूंह सहित 10 जिलों को भी शामिल किया गया है। मेवात जिला से नशा को जड़ खत्म करने के लिए नूंह माह में अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने कहा नशे के सौदागर किसी न किसी रूप में हर मोहल्ले, हर गली में मिलेंगे। समाज को बिगाड़ने व भटकाने वाले ऐसे सौदागरों से युवाओं को सतर्क रहना चाहिए। और गांव के प्रमुख लोगों को इनके खिलाफ आगे आना होगा। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ कार्रवाई के जिए जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम अच्छा कार्य रही है।

उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त जिला नूंह पुलिस द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये जिला नूंह के लघु सचिवालय स्थित कंट्रोल रूम में दृश्य केंद्र की स्थापना कर जिला नूंह के 22 मुख्य चौक, चौराहों पर 44 कैमरे व जिला नूंह के 10 मुख्य चौक-चौराहों पर 10 एएनपीआर कैमरे लगाये गये। मेवात को नशा मुक्त करने के पूरे प्रयास किये जा रहे है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website