• अपराध शाखा पुलिस ने 10 लाख की हीरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया
• ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवम नायब तहसीलदार ने पहले पुलिसकर्मी, फिर आरोपी की तलाशी ली
• बिछोर थाने में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत हुआ मुकदमा दर्ज
• आरोपी के खिलाफ पहले ही तावडू थाने में दो एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हैं
फोटो पुलिस की हिरासत में आरोपी अंजुम
Younus Alvi
Nuh/Mewat/Haryana
एन्टी नारकोटिक सैल की टीम ने पुन्हाना उपमंडल के थाना बिछोर इलाके से एक आरोपी की लाख रूपये कीमत की करीब 50 ग्राम हिरोइन के वे मोटरसाइकल के साथ गिरफ्तार किया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हीरोइन बरामद की है। पुलिस ने बिछोर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपी अंजुम के खिलाफ अब से पहले भी तावडू थाने में दो एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हैं।
मेवात सहित हरियाणा में नशे की रोकथाम के लिए जून माह में एक विशेष अभियान चलाया हुआ है । इस अभियान के तहत प्रभारी एंटी नारकोटिक सेल एवं अपराध शाखा तावडू निरीक्षक सुरेंद्र सिद्धू के नेतृत्व में एक टीम गठित की हुई है। इस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है।
नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया की 20/21 जून की रात को निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धु प्रभारी एंटी नारकोटिक सैल एंव अपराध शाखा तावडू अपनी टीम के साथ पुन्हाना उपमंडल के थाना सिंगार बस अड्डा पर गस्त पर मौजूद थे। अजुंम पुत्र गफुर निवासी बावला थाना सदर तावडू जो नशीला पदार्थ हेरोइन/ स्मैक की सप्लाई करता है। जिसके खिलाफ पहले ही तावडू थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मुकदमा दर्ज हैं। गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अंजुम अपनी मोटर साईकिल पर सवार होकर खाईका गाँव से सिंगार की तरफ नशीला पदार्थ हेरोइन/ स्मैक बेचने जा रहा है। सूचना के बाद नाकेबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट पुनहाना के नायब तहसीलदार गीता राम की निगरानी में आरोपी अजुम के जेब की तलाशी ली गई। जिससे एक सफेद पालिथीन बरामद हुई। पॉलिथिन में 49.45 ग्राम हीरोइन बरामद हुई जिसकी बाजार में करीब दस लाख रुपए कीमत है।
एसपी का कहना है की एन्टी नारकोटिक एवं अपराध शाखा टीम ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत बिछोर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
तहसीलदार ने ली पुलिसकर्मी की तलाशी
ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवम पुनहाना के नायब तहसीलदार गीता राम ने बताया नशा तस्कर को गिरफ्तार करने का ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया हुआ था। रात करीब दो बजे इस बारे में उसे सूचना दी गई। रेड के दौरान गिरफ्तार एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने से पहले उसने उस पुलिसकर्मी की तलाशी ली जिसने आरोपी की तलाशी ली थी। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 49.45 ग्राम हीरोइन बरामद की गई है।
No Comment.