*बेरोजगारों के लिए अनाज मण्डी नूंह में लाएगा जाएगा रोजगार मेला : सीईओ*
Younus Alvi
Nuh/Mewat
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के युवक, युवतियों को उनकी क्षमता के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाता है तथा प्रशिक्षण उपरान्त उन्हे विभिन्न कम्पनियों में जॉब दिलाई जाती है। हरियाणा में इस कार्यक्रम को लागू करने के लिए हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है। इसके लिए
26 जून को अनाज मण्डी नूंह में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अधिकारी जिला परिषद श्री प्रदीप अहलावत जी ने पंजीकरण बार कोड जारी करते हुए बताया कि रोजगार मेले में 10 पी.आई.ए. और 20 से अधिक कम्पनियां भाग ले रही हैं। मेवात जिले के अतिरिक्त पलवल, गुरुग्राम, फरीदाबाद व रेवाडी
से बेरोजगार युवक युवतियां भाग ले सकते हैं। मेवात जिले के विभिन्न आई.टी.आई. पोलिटेकनिक, पी.आई.ए. द्वारा प्रशिक्षित, रोजगार विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत बेरोजगार युवक व युवतियां रोजगार प्राप्त करने के लिए भाग ले सकते हैं। बार कोड के माध्यम से युवक, युवतियां अपना पंजीकरण कर सकते हैं। रोजगार मेले में चयनित होने वाले युवक युवतियों को ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली द्वारा जॉब ऑफर लेटर दिया जाएगा।
No Comment.