भाजपा नेता जावेद गोरवाल व तरुण सहित एक दर्जन के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज
-राषन डिपो पर सीएम फ्लाईंग का फर्जी अधिकारी बन कर 10 हजार रुपयों की मांग करने व डिपो पर गुंडागर्दी करने के आरोप
Younus Alvi
पुन्हाना/मेवात
बिछौर पुलिस ने गांव बीसरू के डीपो धारक की षिकायत पर भाजपा नेता जावेद गोरवाल, तरुण सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ धारा 419, 420 धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज किया है। दोनों भाजपा नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने राशन डिपो पर सीएम फ्लाईंग का फर्जी अधिकारी बनकर 10 हजार रुपयों की मांग की और ने देने पर डिपो पर गुंडागर्दी की थी।
पुन्हाना खंड के गांव बिसरू निवासी यूसुफ पुत्र रजाक ने उच्च अधिकारियों को भेजी शिकायत में आरोप लगाया कि वह गांव में राशन डिपो का काम करता है। 20 अगस्त 2022 को तरुण ने जावेद गोरवाल के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की लेकिन जब उसने पैसे देने से इंकार कर दिया तो तरुण जावेद गोरवाल व अन्य 8-10 लोग उसके डीप स्थल पर पहुँच गए।
षिकायत में कहा गया कि जब वे उसके डीपो पर पहुंचे तो आरोपियों ने उसे कॉल कर कहा कि जल्द से जल्द अपने डीपो स्थल पर पहुंचे वरना आपके डीपो का ताला तोड दिया जायेगा। षिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपियों ने उसके डीपो का ताला तोड दिया। आरोपियों ने उसके डीपो पर साड़े तीन बजे से सांय तक हंगामा किया। डीपो पर तोड़फोड़ कर गेहूं के कट्टों को भी इधर उधर कर दिया।
पीड़ित का कहना है कि जब जब वह अपने डिपो स्थल पर पहुंचे तो उसने खाद्यपूर्ती विभाग इंस्पेक्टर तारिफ को मौके पर बुलाया तथा अपने कट्टो को गिनवाया, गेहूं के कट्टे तो पूरे मिले लेकिन आरोपी उसके रजिस्टर को डिपो स्थल से चुरा ले गये जिसमें कुछ पैसे भी थे। शिकायतकर्ता का कहना है कि भाजपा नेता जावेद गोरवाल, तरुण ने फर्जी तरीके से उनके डीपों पर पैसे ऐंठने की नियत से छापा मारा था। जिसका उनको छापा करने का कोई अधिकार नहीं था।
बिछौर थाना प्रभारी अजय वीर भडाना का कहना है कि शिकायतकर्ता द्वारा दिनांक 20 अगस्त 2022 को उच्च अधिकारियों को भेजी शिकायत मिली। जिसमें डिपो पर आकर सीएम फ्लाईंग का फर्जी अधिकारी बन कर 10 हजार रुपयों की मांग करने व डिपो पर गुंडागर्दी करने के आरोप लगे हैं। जिससे जुर्म जैर धारा 419, 420 आइपीसी का घटित होना पाया गया। बुधवार को शिकायत के आधार पर जावेद गोरवाल, तरुण व 8/10 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।
—
Author: Khabarhaq
Post Views: 1,100
No Comment.