डिवाइडर से कार टकराई, दो दोस्तों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
• मृतक दोनो युवक कस्बा पुन्हाना के रहने वाले हैं
• दोनो युवकों की मौत से कस्बा पुनहाना में शोक की लहर
यूनुस अलवी
पुन्हाना/मेवात
पुनहाना – शिकरावा मार्ग पर नीलगाय को बचाने के चक्कर में एक गाड़ी के अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराने से हुए
सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत दर्दनाक मौत हो है जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है। कस्बा में मातम का माहौल,
घटना नूंह जिला के पुनहाना इलाके की है। मरने वाले दोनो नौजवानों के पिता पुनहाना क़स्बे में काले बूट हॉउस और काले किराना स्टोर के नाम से मशहूर हैं। मरने वालो की पहचान पुनीत कुमार और चिराग कुमार निवासी पुनहाना के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों शवों का अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। जबकि घायल अभिषेक सीकरी व साहिल का इलाज फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
पुनहाना के वार्ड नंबर 13 निवासी बालकिशन पुत्र जयदयाल ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि पुनीत कुमार पुत्र दिनेश कुमार, चिराग कुमार पुत्र राकेश कुमार, अभिषेक सीकरी पुत्र रविंद्र सीकरी, साहिल कुमार पुत्र संजय कुमार निवासीयान वार्ड नंबर 13 पुनहाना चारो दोस्त देर रात करीब दो बजे गुरुग्राम से वापस पुनहाना अपने घर लौट रहे थे।
पुनहाना – शिकरावा मार्ग पर मोहन भट्टा के समीप अचानक एक नीलगाय कार के सामने आ गई। अभिषेक सीकरी गाड़ी चला रहा था। नीलगाय को बचाने के चक्कर में उससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वह गाड़ी पुलिया से जा टकराई। हादसे के बाद गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस गाड़ी में सवार पुनीत कुमार तथा चिराग कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही हादसे के बारे में लोगों को तथा स्थानीय पुलिस को पता चली तो उन्होंने दोनों घायलों को इलाज के लिए फरीदाबाद के निजी अस्पताल भेज दिया। अभी भी दोनों का इलाज चल रहा है। हादसे में घायलों को काफी गंभीर चोटें आई है। पुनहाना शहर के एक ही वार्ड के निवासी 2 युवाओं की मौत हो जाने तथा दो के गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद पूरे शहर में सन्नाटा पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, लेकिन चार दोस्तों में से अब दो इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुके हैं।
गोबिंद प्रसाद जांच अधिकारी ने बताया की इत्तेफाकिया कार्रवाई कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। उन्होंने बताया कि मरने वालो की पहचान पुनीत कुमार और चिराग कुमार निवासी पुनहाना के तौर पर हुई है।
No Comment.