Khabarhaq

मेवात केथवाडा का शव गांव पहुंचा, मृतक के भाई ने लगाए कई गंभीर आरोप, • केथवाडा के अशफाक की हैदराबाद में 27 जून को हत्या कर दी थी

Advertisement

• मेवात केथवाडा का शव गांव पहुंचा, मृतक के भाई ने लगाए कई गंभीर आरोप,

• केथवाडा के अशफाक की हैदराबाद में 27 जून को हत्या कर दी थी

Younus Alvi

Kethwada/ Bharatpur

 

राजस्थान मेवात के गांव केथवाडा निवासी जेसीबी चालक अशफाक का मामला अब उलझता ही जा रहा है। जहा हैदराबाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने की बजाए धारा 174 के तहत करवाई कर जांच शुरू कर दी है। अशफाक का शव बकरीद के दो दिन बाद उसके पैट्रिक गांव केथवाडा पहुंचा, जहा उनके शव का पूरा गांव बेसब्री से इंतजार कर रहा था। अशफाक के शव को देखकर पूरे परिवार, रिश्तेदारों को रो रो कर बुरा हाल था। चारो और गम का माहोल था।

गांव के लोग भी गमगीन नजर आए। हर कोई कह रहा था की आखिर अशफाक ने इसे किया गलती कर दी जो उसको बिना किसी कारण के मौत के घाट उतार दिया गया। फिहलाल अशफाक को हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने उसे गांव के ही कब्रिस्तान में सुपर्द ए खाक कर दिया गया।

इस मौके पर मृतक अशफाक के भाई ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है। अशफाक के भाई का बयान है कि मेरे भाई को जेसीबी मशीन के मालिक कलाली यादगिरी गौड़ निवासी वटपल्ली और शौकत कुरेशी कैथवाड़ा, अरसद धोलेत ने मिलकर मारा है मैं अपने भाई के पास से एक दिन पहले ही आया था मेरे भाई अशफाक से मरने से एक दिन पहले ही फोन पर बात हुई थी। मेरे भाई ने मुझे बताया कि मुझे सेठ ने कमरा का शटर लगाकर अंदर बंद कर रखा है और मुझे मार पीट रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया की जब अशफाक की मृत्यु हो चुकी तो हमें सूचित किया गया की अशफ़ाक मर गया हैं। हमारे लोग अशफाक की डेड बॉडी को लेने गए तो देखा कि अशफाक की गर्दन में खरोच के निशान बने हुए हैं मुंह से झाग जा रहे हैं और जब हम ने थाने में शिकायत की तो वहां के पुलिस वालों ने हमारी शिकायत नहीं ली बल्कि उन्होंने अपनी मर्जी से धारा 174 के तहत करवाई करी है।हमें इंसाफ मिलना चाहिए हमारे भाई के कातिलों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए चाहे वो कोई भी हो हमारे भाई के कातिलों को पुलिस ढूंढ कर निकाले और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दे।

वही मृतक अशफ़ाक की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है जैसे ही गांव में अशफाक की खबर सुनी तो गांव में सनसनी फैल गई चारों तरफ अशफाक की ही चर्चा होने लगी और गांव में मातम छा गए।

वही अशफाक के अन्य परिजनों ने भी पुलिस की करवाई पर सवाल उठाए हे। उनका कहना हे की पुलिस ने अपनी मर्जी से पोस्टमार्टम कराया। उनको इस बारे में कोई पता नहीं था। उनका कहना हे की पुलिस कह रही है की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कोई करवाई की जायेगी। पीड़ित परिवार ने इंसाफ की गुहार लगाई है।

 

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website