• मेवात केथवाडा का शव गांव पहुंचा, मृतक के भाई ने लगाए कई गंभीर आरोप,
• केथवाडा के अशफाक की हैदराबाद में 27 जून को हत्या कर दी थी
Younus Alvi
Kethwada/ Bharatpur
राजस्थान मेवात के गांव केथवाडा निवासी जेसीबी चालक अशफाक का मामला अब उलझता ही जा रहा है। जहा हैदराबाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने की बजाए धारा 174 के तहत करवाई कर जांच शुरू कर दी है। अशफाक का शव बकरीद के दो दिन बाद उसके पैट्रिक गांव केथवाडा पहुंचा, जहा उनके शव का पूरा गांव बेसब्री से इंतजार कर रहा था। अशफाक के शव को देखकर पूरे परिवार, रिश्तेदारों को रो रो कर बुरा हाल था। चारो और गम का माहोल था।
गांव के लोग भी गमगीन नजर आए। हर कोई कह रहा था की आखिर अशफाक ने इसे किया गलती कर दी जो उसको बिना किसी कारण के मौत के घाट उतार दिया गया। फिहलाल अशफाक को हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने उसे गांव के ही कब्रिस्तान में सुपर्द ए खाक कर दिया गया।
इस मौके पर मृतक अशफाक के भाई ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है। अशफाक के भाई का बयान है कि मेरे भाई को जेसीबी मशीन के मालिक कलाली यादगिरी गौड़ निवासी वटपल्ली और शौकत कुरेशी कैथवाड़ा, अरसद धोलेत ने मिलकर मारा है मैं अपने भाई के पास से एक दिन पहले ही आया था मेरे भाई अशफाक से मरने से एक दिन पहले ही फोन पर बात हुई थी। मेरे भाई ने मुझे बताया कि मुझे सेठ ने कमरा का शटर लगाकर अंदर बंद कर रखा है और मुझे मार पीट रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया की जब अशफाक की मृत्यु हो चुकी तो हमें सूचित किया गया की अशफ़ाक मर गया हैं। हमारे लोग अशफाक की डेड बॉडी को लेने गए तो देखा कि अशफाक की गर्दन में खरोच के निशान बने हुए हैं मुंह से झाग जा रहे हैं और जब हम ने थाने में शिकायत की तो वहां के पुलिस वालों ने हमारी शिकायत नहीं ली बल्कि उन्होंने अपनी मर्जी से धारा 174 के तहत करवाई करी है।हमें इंसाफ मिलना चाहिए हमारे भाई के कातिलों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए चाहे वो कोई भी हो हमारे भाई के कातिलों को पुलिस ढूंढ कर निकाले और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दे।
वही मृतक अशफ़ाक की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है जैसे ही गांव में अशफाक की खबर सुनी तो गांव में सनसनी फैल गई चारों तरफ अशफाक की ही चर्चा होने लगी और गांव में मातम छा गए।
वही अशफाक के अन्य परिजनों ने भी पुलिस की करवाई पर सवाल उठाए हे। उनका कहना हे की पुलिस ने अपनी मर्जी से पोस्टमार्टम कराया। उनको इस बारे में कोई पता नहीं था। उनका कहना हे की पुलिस कह रही है की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कोई करवाई की जायेगी। पीड़ित परिवार ने इंसाफ की गुहार लगाई है।
No Comment.