Khabarhaq

गांव और शहरों में  48 घंटों के अंदर अंदर हो बरसाती पानी का समाधान

Advertisement

गांव और शहरों में  48 घंटों के अंदर अंदर हो बरसाती पानी का समाधान

– उपायुक्त प्रशांत पंवार ने नगर परिषद, नगर पालिका, पंचायत विभाग, जनस्वाथ्य और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए बारिश के पानी की निकासी के निर्देश

– बारिश से जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए विभिन्न अधिकारियों की बैठक आयोजित

 

खबर हक़ डॉटकॉम

 नूंह,:

जिला में लोगों को बरसाती पानी से कोई समस्या ना हो इसके लिए उपायुक्त प्रशांत ने संबंधित अधिकारियों को बारिश के पानी की अतिशीघ्र निकासी करवाने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने नगर परिषद, जनस्वाथ्य, पंचायत विभाग और सिंचाई विभाग व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को जिला में बारिश के कारण जमा होने वाले पानी की निकासी के 48 घंटों में करने के निर्देश दिए। उपायुक्त प्रशांत पंवार शुक्रवार को लघु सचिवालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में जिले में जलभराव की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि जिस भी गांव में जहां कहीं भी जलभराव की समस्या है उसका तुरंत निदान करें। उपायुक्त ने कहा है कि जिला में बरसात के कारण आबादी वाले क्षेत्रों व खेतों में होने वाले जलभराव से निपटने के लिए व्यापक उपकरणों के साथ व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि नागरिकों को जलभराव की स्थिति का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के कारण हुए जलभराव की समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी पूरी सजगता के साथ आपसी तालमेल बनाकर जल निकासी व्यवस्था को सुनिश्चित करें।

सभी विभागीय अधिकारी एक दूसरे विभाग के सहयोगी के रूप में जल निकासी प्रबंधों के रूप में जनसेवा की दिशा में सकारात्मक कदम उठाएं । इस दौरान बैठक में अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि बरसाती पानी के निकासी प्रबंधों में सिंचाई विभाग की मैकेनिकल विंग द्वारा जिला में पंप सैट लगाए गए हैं तथा जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से शहरी क्षेत्रों में जल निकासी व्यवस्था के लिए पंप सेट चालू हैं। जिला प्रशासन बरसाती पानी की निकासी के लिए हर पहलू पर सजगता बनाए रखते हुए प्रबंधन की दिशा में कार्य कर रहा है। इस अवसर पर एडीसी रेनु सोगन, एसडीएम अश्वनी कुमार, एसडीएम डा. चिनार चहल, कार्यकारी अभियंता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम नूंह राजबीर सिंह, कार्यकारी अभिंता जनस्वास्थ्य विभाग मुकुल कथूरिया, तहसीलदार नूंह तरुण कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन : उपायुक्त प्रशांत पंवार बरसाती पानी की निकासी के लिए संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए। 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website